बरेली : कूड़ा न देने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, मॉनिटरिंग शुरू

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

नगर निगम ने तैयार की कार्य योजना, सोसाइटी और एजेंसियों पर नजर

बरेली, अमृत विचार। शहर को स्वच्छता के पायदान पर शीर्षस्थ बनाने के लिए नगर निगम ने युद्ध स्तर काम शुरू कर दिया है। अब कूड़ा न देने वाले या समय पर कूड़ा न उठाने वाले कर्मचारी पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा जो लोग व संस्थान सफाई एजेंसी को कूड़ा नहीं दे रहे हैं, उन पर जुर्माना लगाया जाएगा।

निगम अधिकारियों के अनुसार शहर की स्वच्छता को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। शासन की गाइडलाइन के अनुसार नई कार्य योजना तैयार की गई है। निगम टीम के सर्वे में ये सामने आया है कि कई रेजिडेंशियल सोसाइटी और निजी संस्थान सफाई एजेंसी को कूड़ा नहीं दे रहे हैं। ऐसे मामलों में अब सीधे नोटिस जारी किए जाएंगे और जुर्माना लगाया जाएगा। अफसरों के अनुसार शहर की सफाई में सहयोग हर नागरिक की जिम्मेदारी है, इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। सबसे ज्यादा जोर डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन पर रहेगा। सफाई एजेंसियों को स्पष्ट निर्देश हैं कि वे तय समय पर हर घर और संस्था से कूड़ा लें। वहीं, एजेंसियों की हर गतिविधि पर अफसरों की सीधी नजर है। जीपीएस और फील्ड विजिट के जरिए यह देखा जा रहा है कि सफाई कर्मचारी काम में लापरवाही तो नहीं कर रहे हैं।

सभी जोनल अफसरों को निर्देश दिए हैं कि वार्डों में नियमित निरीक्षण कर रिपोर्ट दें। कूड़ा कलेक्शन की रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी। सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति, यूनिफॉर्म और व्यवहार पर भी नजर रखी जाएगी। -संजीव कुमार मौर्य, नगर आयुक्त।

संबंधित समाचार