मलयालम अभिनेता-निर्देशक श्रीनिवासन का निधन,  69 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

कोच्चि। मलयालम फिल्मों के जाने-माने अभिनेता-निर्देशक श्रीनिवासन का शनिवार सुबह यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। यह जानकारी फिल्म जगत के सूत्रों ने दी। उन्हें शुक्रवार रात त्रिपुनिथुरा स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। वह 69 वर्ष के थे। 

कन्नूर के मूल निवासी श्रीनिवासन पिछले कई वर्षों से कोच्चि में रह रहे थे। अभिनेता के अलावा वह निर्देशक, पटकथा लेखक, डबिंग कलाकार और निर्माता भी थे। उन्होंने 200 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया और 1976 में ‘मणिमुझक्कम’ फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की। उनके दो बेटे-विनीत श्रीनिवासन और ध्यान श्रीनिवासन भी अभिनेता हैं। 

ये भी पढ़े : 
अंत नहीं शुरुआत है....'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में आये लीप को लेकर बोली TV क्वीन एकता कपूर

 

 

संबंधित समाचार