2025 में बॉलीवुड पर छाए ये सितारे: खान-कपूर नहीं, इनकी एक्टिंग ने मचाया धमाल

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

Bollywood in 2025: 2025 बॉलीवुड के लिए एक अनोखा साल साबित हुआ, जहां पुराने सुपरस्टार्स की बजाय कुछ चुनिंदा कलाकारों ने अपनी दमदार अदाकारी से दर्शकों का दिल जीत लिया। इन एक्टर्स ने विविध किरदारों में गहराई भरी परफॉर्मेंस देकर साबित कर दिया कि असली स्टारडम टैलेंट से आता है। आइए नजर डालते हैं उन चुनिंदा सितारों पर जिन्होंने इस साल बॉलीवुड की कमान संभाली।

MUSKAN DIXIT (56)

विक्की कौशल ने ऐतिहासिक ड्रामा 'छावा' में छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभाकर सबको हैरान कर दिया। 14 फरवरी को रिलीज हुई इस फिल्म में उनके युद्ध दृश्यों और भावनात्मक गहराई ने कहानी को नया आयाम दिया। विक्की ने एक बार फिर दिखाया कि वे किसी भी रोल में जान डालने का माद्दा रखते हैं।

MUSKAN DIXIT (57)

आदर्श गौरव की सादगी भरी एक्टिंग ने 'सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव' में कमाल कर दिया। 28 फरवरी को आई इस फिल्म में उन्होंने छोटे शहर के सपने देखने वाले लड़के नासिर का किरदार इतनी ईमानदारी से निभाया कि दर्शक खुद को उसमें देखने लगे। शादी के वीडियो शूटिंग से फिल्ममेकिंग तक का सफर उन्होंने बेहद नेचुरल तरीके से पेश किया।

MUSKAN DIXIT (58)

अक्षय कुमार ने 'केसरी चैप्टर 2' में एक बार फिर देशभक्ति से भरा किरदार निभाकर तहलका मचा दिया। 18 अप्रैल को रिलीज इस फिल्म में उनकी मजबूत मौजूदगी और इमोशंस का बैलेंस देखते ही बनता था। एक्शन के साथ भावनाओं को जोड़कर अक्षय ने हर सीन को यादगार बना दिया।

MUSKAN DIXIT (59)

अहान पांडे ने 'सैयारा' से बॉलीवुड में धमाकेदार डेब्यू किया। अनीत पड्डा के साथ इस फिल्म में उन्होंने उभरते कलाकार कृष कपूर का रोल निभाया। पहली फिल्म में ही भावनाओं की बारीकियां और कॉन्फिडेंस दिखाकर उन्होंने सबको प्रभावित किया। इसे साल का सबसे शानदार डेब्यू माना जा रहा है।

MUSKAN DIXIT (60)

सिद्धांत चतुर्वेदी की 'धड़क 2' में परफॉर्मेंस साल की सबसे इमोशनल रही। 1 अगस्त को रिलीज हुई इस फिल्म में उन्होंने दलित युवक निलेश का किरदार निभाया, जो प्यार और सामाजिक दबावों के बीच संघर्ष करता है। उनकी सच्ची और दिल छूने वाली एक्टिंग ने दर्शकों को गहराई तक प्रभावित किया।

MUSKAN DIXIT (61)

रणवीर सिंह ने 'धुरंधर' में अपनी एनर्जी और अनोखे स्टाइल से फिर सबको अपना दीवाना बना लिया। 5 दिसंबर को आई इस फिल्म में उन्होंने हम्जा अली मजारी का रोल प्ले किया, जो एक गैंग में अपनी जगह बनाता है। रणवीर की पावरफुल मौजूदगी और गहराई वाली अदाकारी ने फिल्म को अविस्मरणीय बना दिया।

संबंधित समाचार