आज लखनऊ में खास स्क्रीनिंग: 'एक बेतुके आदमी की अफरा रातें' – दोस्तोवस्की और प्रेमचंद की कहानियों का मिलेगा अनोखा मिश्रण

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: लखनऊ बायोस्कोप की ओर से कैसरबाग स्थित सनतकदा में शनिवार 20 दिसम्बर की शाम को फिल्मिस्तान के तहत फिल्म एक बेतुके आदमी की अफरा रातें की स्क्रीनिंग की जायेगी। फ्योदोर दोस्तोवस्की की लघु कहानियों द ड्रीम ऑफ़ ए रिडीकुलस मैन और व्हाईट नाइट्स तथा मुंशी प्रेमचन्द की भूत पर आधारित फिल्म है।

यह फिल्म तीन कहानियों को जोड़ती है। इसकी शुरुआत मुख्य किरदार गुलमोहर के सपने से होती है। फिल्म की कहानी का अधिकांश भाग सपने में ही घटित होता है। वो सपने में ही अपने साथ घटी घटनाओं का वर्णन करता है। सपने से जागने के साथ ही कहानी वास्तविकता में खत्म हो जाती है। इस फिल्म की स्क्रीनिंग सनतकदा में शाम 6 बजे होगी। फिल्म के प्रदर्शन के बाद निर्देशक से बातचीत भी होगी।

संबंधित समाचार