UP Weather Update: घने कोहरे की चादर में लिपटा उत्तर प्रदेश, 50 जिलों में मौसम का रेड अलर्ट 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अधिसंख्य जिलों में शनिवार की सुबह घने कोहरे और बर्फीली हवाओं के साथ हुयी। कोहरे का असर पूर्वी उत्तर प्रदेश के बलिया से पश्चिम के गाजियाबाद तक देखा गया और इसका प्रतिकूल प्रभाव सामान्य जनजीवन पर पड़ा है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 50 जिलों में रेड अलर्ट, 17 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और आठ जिलों में येलो अलर्ट घोषित किया गया है। वहीं 40 जिलों में कोहरे की चेतावनी जारी की गई है। राहत आयुक्त कार्यालय ने रेड अलर्ट वाले जिलों में 12 करोड़ से अधिक मोबाइल उपभोक्ताओं को एसएमएस के जरिए मौसम की चेतावनी जारी की है।

राहत आयुक्त डॉ. हृषिकेश भास्कर ने आम जनता से अपील की है कि वे मौसम संबधित चेतावनी को ध्यान में रखते हुए ही यात्रा की योजना बनाएं। ठंड और कोहरे के मद्देनजर कई जिला प्रशासन ने स्कूल के समय में परिवर्तन के निर्देश जारी किये हैं जबकि कुछ एक जिलों में पांचवीं तक के स्कूलों में इंटरनेट के जरिये कक्षायें शुरु करने की योजना है। मौसम के तल्ख तेवर के मद्देनजर चिकित्सकों ने मार्निंग वाकर्स को एहतियात बरतने की सलाह दी है और सूर्य निकलने के बाद ही गर्म कपड़ों में बाहर निकलने को कहा है। हृदय और श्वांस रोग समेत अन्य असाध्य रोगों के मरीजों को डाक्टर के निर्देशानुसार समय से दवा लेने और गर्म कपड़ों में रहने की सलाह दी गयी है। कोहरे का असर सड़क,रेल और हवाई यातायात पर साफ देखा जा रहा है। लंबी दूरी की कई ट्रेने अपने निर्धारित समय से घंटों की देरी से चल रही हैं वहीं सड़कों पर भी वाहन रेंग रेंग कर चल रहे हैं। कोहरे के कारण हवाई सेवा बुरी तरह प्रभावित हुयी है। लखनऊ,वाराणसी समेत कई शहरों में पिछले दिनों कोहरे के चलते उड़ानों को रद्द करना पड़ा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौसम के कारण उपजी प्रतिकूल परिस्थितियों पर पैनी नजर बनाये हुये हैं। उन्होने पिछले दो दिनो में समीक्षा बैठक कर यातायात और जिला प्रशासन से जुड़े अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये हैं। सरकार की ओर से कंबल वितरण, रैन बसेरों और अलाव की व्यवस्थाओं की लगातार निगरानी की जा रही है। किसी भी आपात स्थिति में सहायता के लिए 1070 हेल्पलाइन को सक्रिय रखा गया है। नियंत्रण कक्ष से सभी जिलों में व्यवस्थाओं पर नजर रखी जा रही है। मौसम विभाग के अधिकारियों के अनुसार उत्तर भारत से गुजर रही पश्चिमी हवाओं के प्रभाव से बीते 72 घंटों में अधिकतम तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है, जबकि न्यूनतम तापमान में खास बदलाव नहीं हुआ है। लखनऊ में अधिकतम तापमान गिरकर 15.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 7.5 डिग्री कम है। बहराइच में दिन का तापमान 13.4 डिग्री, अयोध्या और बरेली में 14 डिग्री, शाहजहांपुर में 14.4, नजीबाबाद में 14.5, हरदोई में 14.6 और सुल्तानपुर में 14.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। अत्यंत घने कोहरे के कारण आगरा, बरेली, कुशीनगर और गोरखपुर एयरफोर्स स्टेशनों पर दृश्यता शून्य दर्ज की गई। बहराइच में दृश्यता 20 मीटर, फतेहगढ़ और अलीगढ़ में 30 मीटर रही, जबकि लखनऊ एयरपोर्ट पर दृश्यता 100 मीटर तक सिमट गई। मौसम विभाग ने अगले 24 से 48 घंटे तक ऐसे ही हालात बने रहने की संभावना जताई है। इसके बाद पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी और कोहरे में कमी आने की उम्मीद है। मुख्य सचिव एस.पी. गोयल ने कोहरे के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और जन सुरक्षा को लेकर उच्चस्तरीय बैठक की। उन्होंने टोल प्लाजा पर लाउडस्पीकर से यात्रियों को लगातार सतर्क करने, ओवरस्पीडिंग पर सख्त कार्रवाई, एक्सप्रेसवे पर गश्त बढ़ाने, ब्लैक स्पॉट पर विशेष निगरानी और 24 घंटे एंबुलेंस व क्रेन की तैनाती के निर्देश दिए। साथ ही स्ट्रीट लाइट, रिफ्लेक्टर और आपात सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया।

संबंधित समाचार