UP News: गोवंश चारे के बजट में हेराफेरी पर होगी FIR, चारे के लिए किसानों से एमओयू कर सीधी खरीद की अनुमति
- डीएम और अधिकारियों को निर्देश- पशु आहार के टेंडर 31 मार्च तक हर हाल में हों पूरे
- धनराशि के सही प्रयोग व टेंडर न करने का मामला, पशुधन विभाग की सख्ती
राज्य ब्यूरो/लखनऊ, अमृत विचार। प्रदेश में गोवंश चारे के बजट में हेराफेरी करने और टेंडर में पारदर्शिता का पालन न करने का संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार ने जिम्मेदार अफसरों, कर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की हिदायत दी है।
राज्य डीएम और संबधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि पशु आहार के टेंडर 31 मार्च तक हर हाल पूरे कर लिये जाएं। वरना इस कार्य में लापरवाही बरतने पर एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्रवाई होगी।
दरअसल, भूसा व हरे चारे के लिए दी जा रही राशि के सही प्रयोग व टेंडर न करने के मामले में पशुधन विभाग ने सख्ती दिखाई है। इसके बाद बिचौलियों को दरकिनार करते हुए स्पष्ट तौर पर हरे चारे के लिए किसानों से ही एमओयू कर निर्धारित दर पर सीधी खरीद की अनुमति दी गई है। इस प्रक्रिया में भुगतान भी किसानों बैंक खाते में किया जाएगा।
