सुलतानपुर : भीषण सर्दी में चोरों का आतंक, दो गांवों में लाखों की चोरी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

दोस्तपुर/सुलतानपुर, अमृत विचार। शुक्रवार की देर रात भीषण सर्दी के बीच चोरों ने अलग-अलग गांवों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर नगदी सहित लाखों रुपये कीमत के जेवरात व सामान पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ितों ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

पहली घटना थाना क्षेत्र के बेलवारे बाजार की है। जहां चोरों ने रमेश आभूषण की दुकान को निशाना बनाया। चोरों ने दुकान का ताला तोड़ने के साथ ही दीवार में सेंध लगाकर भीतर प्रवेश किया और करीब 40 हजार रुपये नगद, लगभग 7 किलोग्राम चांदी और 70 ग्राम सोना चोरी कर ले गए। सुबह दुकान खोलने पर चोरी की जानकारी हुई, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

दूसरी घटना थाना क्षेत्र के ही करेंथा गोसारपुर यादव बस्ती की है। जहां चोर छत के रास्ते घर में घुसे और राम सहाय यादव के घर से लाखों रुपये कीमत के गहनों पर हाथ साफ कर दिया। घटना की जानकारी होने पर पीड़ित परिवार में हड़कंप मच गया। दोनों मामलों में पीड़ितों द्वारा थाने में चोरी की तहरीर दी गई है। थाना प्रभारी अनिरुद्ध कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। मामलों की जांच की जा रही है और जल्द ही चोरों की पहचान कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित समाचार