Ayodhya News: नगर निगम भवन पर अर्बन कल्चरल सेंटर का निर्माण शुरू, सांस्कृतिक केंद्र में मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। रामनगरी अयोध्या के विकास को नई गति प्रदान करने वाली एक महत्वपूर्ण परियोजना की शुरूआत हो गई। सिविल लाइंस स्थित नगर निगम कार्यालय के भवन को आधुनिक अयोध्या अर्बन कल्चरल सेंटर में तब्दील करने के लिए निर्माण शुरू किया गया। यह परियोजना नगर विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग के तहत संचालित हो रही है। इनुमानित लागत 11.02 करोड़ रुपये है।

पुराना नगर निगम भवन वर्षों से प्रशासनिक कार्यों के लिए उपयोग में था, अब एक आधुनिक सांस्कृतिक केंद्र का रूप लेगा। इससे न केवल पुरानी इमारत को नया जीवन मिलेगा, बल्कि अयोध्या की सांस्कृतिक धरोहर को बढ़ावा मिलेगा । पर्यटकों को आकर्षित करने में मदद मिलेगी। नगर आयुक्त जयेंद्र कुमार ने बताया कि अर्बन कल्चरल सेंटर पर्यटकों के लिए एक नायाब तोहफा होगा। आने वाले दिनों में नगर निगम मुख्यालय सिविल लाइंस स्थित नवनिर्मित भवन में संचालित होगा।

अर्बन कल्चरल सेंटर में यह होंगी सुविधाएं

अर्बन कल्चरल सेंटर में कई आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जो इसे आकर्षण का प्रमुख केंद्र बनाएंगी। इनमें ओपन एयर थियेटर भी शामिल है, जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम, नाटक और रामलीला जैसे आयोजन किए जा सकेंगे। पर्याप्त पार्किंग की व्यवस्था होगी, ताकि आने वाले पर्यटकों को कोई असुविधा न हो। लैंडस्केपिंग से पूरा परिसर हरा-भरा और सुंदर बनेगा, जिसमें कांस्य मूर्तियां स्थापित की जाएंगी, यह अयोध्या की ऐतिहासिक और पौराणिक महत्व को दर्शाएंगी। जल संरक्षण के लिए रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाया जाएगा।

ड्रिप इरिगेशन प्रणाली से पौधों की सिंचाई होगी, जिससे जल की बचत होगी। वेंडर जोन होगा। जहां स्थानीय कारीगर और विक्रेता अपनी उत्पाद बेच सकेंगे, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा। सबसे खास आकर्षण लाइट एंड साउंड शो का होगा, जो रामायण कथा और अयोध्या के इतिहास को जीवंत रूप में प्रस्तुत करेगा। ये सभी सुविधाएं सेंटर को न केवल सांस्कृतिक बल्कि पर्यटन की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण बनाएंगी।

अगले वर्ष अगस्त माह तक पूरी हो जाएगी परियोजना

सीएनडीएस (कंस्ट्रक्शन एंड डिजाइन सर्विसेज) के परियोजना प्रबंधक देवव्रत पवार ने बताया कि निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया है। कहा कि लक्ष्य है कि अगले साल अगस्त माह तक इस परियोजना को पूर्ण कर लिया जाए। कार्य गुणवत्ता और समयबद्धता के साथ किया जा रहा है। यह सेंटर अयोध्या की बढ़ती पर्यटक संख्या को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है, जहां राम मंदिर के दर्शन के बाद श्रद्धालु सांस्कृतिक गतिविधियों का आनंद ले सकेंगे।

संबंधित समाचार