UP News: अब कौशल विकास केंद्रों की भी गुणवत्ता परखेगी सरकार, मंत्री के निर्देश पर फील्ड में उतरे अफसर, निरीक्षण शुरू

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

राज्य ब्यूरो/लखनऊ, अमृत विचार। प्रदेश के युवाओं को रोजगार से जोड़ने के दावे की हकीकत समझने के लिए राज्य सरकार के प्रतिनिधि अब कौशल विकास केंद्रों की भी गुणवत्ता परखेंगे। इस दौरान सबको हुनर, सबको काम के संकल्प के साथ कौशल विकास केंद्रों का न केवल निरीक्षण किया जाएगा, बल्कि ट्रेनिंग क्वालिटी और वातावरण को भी चेक किया जाना है।

कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल के इस निर्देश के बाद कौशल विकास केंद्रों का नियमित निरीक्षण करने को मिशन अधिकारी फील्ड में उतर चुके हैं। इस दौरान विभिन्न जिलों में प्रशिक्षण केंद्रों का क्षेत्रीय भ्रमण कर प्रशिक्षण कार्यक्रमों की प्रगति, गुणवत्ता एवं व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की जा रही है।

फील्ड में उतरे अफसरों में से अपर मिशन निदेशक प्रिया सिंह ने सिद्धार्थनगर व बलरामपुर स्थित कौशल विकास मिशन के ट्रेनिंग सेंटर्स का क्षेत्रीय भ्रमण किया। इस दौरान मिशन की टीम भी मौजूद रही। भ्रमण का उद्देश्य केंद्रों पर संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा, नए बैचों की प्रारंभिक स्थिति का आकलन तथा प्रशिक्षण की गुणवत्ता सुनिश्चित करना रहा।

इसी क्रम में मिशन के सहायक निदेशक आशीष कुमार ने बहराइच व श्रावस्ती का दौरा किया। इस दौरान ट्रेनिंग सेंटर्स में स्थापित लैब, उपकरणों एवं अन्य आधारभूत सुविधाओं को परखा गया। सहायक निदेशक ने प्रशिक्षार्थियों से प्रत्यक्ष संवाद कर प्रशिक्षण की गुणवत्ता, सीखने की प्रक्रिया एवं प्राप्त फीडबैक की जानकारी ली और उन्हें रोजगार, करियर संभावनाओं एवं आगामी प्रशिक्षण योजनाओं से अवगत कराया।

संबंधित समाचार