G Ram G विधेयक का लक्ष्य सामाजिक सुरक्षा से पीछे हटना नहीं बल्कि इसे नये रुप में मजबूत बनाना है: PM मोदी

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

नई दिल्ली। विकसित भारत जी राम जी विधेयक को लेकर विपक्ष के कड़े विरोध के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि इस विधेयक का लक्ष्य सामाजिक सुरक्षा से पीछे हटना नहीं है बल्कि इसे नये सिरे से मजबूत बनाना है। उन्होंने कहा कि विधेयक का लक्ष्य रोज़गार गारंटी बढाना, स्थानीय योजना को शामिल करना, मज़दूरों की सुरक्षा और खेती की उत्पादकता के बीच संतुलन बनाना और ग्रामीण आजीविका व्यवस्था को बदलना है।

पीएम मोदी ने इस विधेयक के बारे में केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के एक लेख को शनिवार को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए एक पोस्ट में यह बात कही। प्रधानमंत्री ने कहा कि सिंह ने लेख में विधेयक के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला है। उन्होंने लोगों से इस लेख को पढने की अपील की है। पोस्ट में उन्होंने कहा, " इस ज़रूर पढ़े जाने वाले लेख में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान बताते हैं कि विकसित भारत जी राम जी बिल का लक्ष्य रोज़गार गारंटी को बढ़ाकर, स्थानीय योजनाओं को शामिल करके, मज़दूरों की सुरक्षा और खेती की उत्पादकता के बीच संतुलन बनाकर, योजनाओं को मिलाकर, फ्रंटलाइन क्षमता को मज़बूत करके और शासन को आधुनिक बनाकर ग्रामीण आजीविका को बदलना है। वह इस बात पर ज़ोर देते हैं कि यह बिल सामाजिक सुरक्षा से पीछे हटना नहीं है - यह इसका नवीनीकरण है।"

उल्लेखनीय है कि विपक्ष इस विधेयक को लेकर सरकार पर हमलावर है। विपक्ष का कहना है कि यह विधेयक गरीबों, दलितों और आदिवासियों का रोजगार छीनने का षड़यंत्र है। कांग्रेस ने इसे मनरेगा योजना की हत्या करार दिया है। 

संबंधित समाचार