भ्रामक अफवाहों पर पूर्ण विराम: एम्स-आईसीएमआर अध्ययन ने साबित की कोविड टीकों की सुरक्षा

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

नई दिल्ली। दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में किए गए एक व्यापक एक वर्षीय शव परीक्षण-आधारित अवलोकन अध्ययन में कोविड-19 टीकों की सुरक्षा की पुष्टि करते हुए पाया गया कि युवा वयस्कों में अचानक मृत्यु और कोविड-19 टीकाकरण के बीच कोई संबंध नहीं है। अध्ययन में बताया गया है कि युवा वयस्कों में अचानक मृत्यु एक गंभीर चिंता का विषय है जिसके लिए लक्षित जन स्वास्थ्य रणनीतियों की आवश्यकता है। इसमें यह भी बताया गया है कि हृदय संबंधी रोग इन मौतों का प्रमुख कारण बना हुआ है। अध्ययन में यह भी कहा गया है कि श्वसन संबंधी और अज्ञात कारणों से होने वाली मौतों की गहन जांच की आवश्यकता है, जिनकी वजह से सबसे अधिक मौतें हुई हैं, इसके बाद हृदय संबंधी कारणों से होने वाली मौतों का स्थान आता है।

दिल्ली स्थित एम्स और दिल्ली एवं चंडीगढ़ के अन्य कॉलेजों के विशेषज्ञों की एक टीम ने "युवा वयस्कों में अचानक मृत्यु का बोझ: भारत के एक तृतीयक चिकित्सा केंद्र में एक वर्षीय अवलोकन अध्ययन" शीर्षक से एक अध्ययन किया, जो भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की प्रमुख पत्रिकाओं में से एक, इंडियन जर्नल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईजेएमआर) में प्रकाशित हुआ है। अचानक मृत्यु के मामलों का विस्तृत मूल्यांकन विशेषज्ञों की एक बहुविषयक टीम द्वारा मौखिक शव परीक्षण, पोस्टमार्टम इमेजिंग, पारंपरिक शव परीक्षण और ऊतक विकृति परीक्षण के माध्यम से किया गया। इस शोध में 18-45 वर्ष की आयु के वयस्कों में एक वर्ष की अवधि में हुई अचानक मृत्यु के मामलों की जांच की गई। अध्ययन में बताया गया कि युवा आबादी में कोविड-19 टीकाकरण की स्थिति और अचानक मृत्यु के बीच कोई सांख्यिकीय रूप से महत्वपूर्ण संबंध नहीं पाया गया। कोविड-19 टीकाकरण की स्थिति और बीमारी का इतिहास युवा और बुजुर्ग आयु वर्ग के लोगों में लगभग समान था, और आयु, टीकाकरण की स्थिति और अचानक होने वाली मौतों के बीच कोई कारण-कार्य संबंध स्थापित नहीं हुआ।

अध्ययन के अनुसार, युवाओं में मृत्यु का सबसे आम कारण हृदय संबंधी रोग थे, जो लगभग 60 प्रतिशत मौतों के लिए जिम्मेदार थे, इसके बाद श्वसन संबंधी रोग (20 प्रतिशत) और अन्य गैर-हृदय संबंधी स्थितियां थीं। ये निष्कर्ष कोविड-19 टीकों की सुरक्षा और प्रभावशीलता की पुष्टि करने वाले वैश्विक वैज्ञानिक प्रमाणों के अनुरूप हैं। पत्रकारों से बात करते हुए, नई दिल्ली स्थित एम्स के प्रोफेसर डॉ. सुधीर अरावा ने जोर देकर कहा कि कोविड-19 टीकाकरण और अचानक होने वाली मौतों के बीच संबंध बताने वाले भ्रामक दावों और अपुष्ट रिपोर्टों के आलोक में इस अध्ययन का प्रकाशन विशेष महत्व रखता है। उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया कि वे वैज्ञानिक जानकारी, विशेष रूप से सार्वजनिक स्वास्थ्य संबंधी मामलों में, विश्वसनीय स्रोतों पर भरोसा करें। डॉ. अरावा ने कहा, "नागरिकों को विश्वसनीय वैज्ञानिक स्रोतों पर भरोसा करने और गलत सूचनाओं से बचने की सलाह दी जाती है, जो सिद्ध सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों में जनता के विश्वास को कमज़ोर कर सकती हैं।"

उन्होंने आगे कहा कि वैज्ञानिक और साक्ष्य-आधारित शोध को ही जनता की समझ और चर्चा का मार्गदर्शन करना चाहिए, और कोविड-19 टीकाकरण और अचानक होने वाली मौतों के बीच किसी भी संबंध के दावों का खंडन करना चाहिए। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने बताया कि हालांकि युवा व्यक्तियों में अचानक होने वाली मौतें दुखद हैं, लेकिन अक्सर ये अंतर्निहित चिकित्सा स्थितियों से जुड़ी होती हैं जिनका अक्सर निदान नहीं हो पाता है, विशेष रूप से हृदय रोग। इसके लिए प्रारंभिक जांच, जीवनशैली में बदलाव और समय पर चिकित्सा देखभाल जैसे लक्षित सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों की आवश्यकता होती है। 

संबंधित समाचार