दुधवा नेशनल पार्क की सैर अब आसान और सस्ती: एक रात-दो दिन के 5 विशेष पैकेज लॉन्च

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार : दुधवा नेशनल पार्क की हरियाली, दुर्लभ वन्यजीवों और रोमांचक जंगल सफारी का अनुभव अब पर्यटकों को किफायती दरों पर मिलेगा। उप्र. राज्य पर्यटन विकास निगम (यूपीएसटीडीसी) ने सैलानियों, परिवारों, विद्यार्थियों और प्रकृति प्रेमियों के लिए एक रात और दो दिन के पांच विशेष टूर पैकेज शुरू किए हैं। राजधानी स्थित होटल गोमती से 15 दिसंबर 2025 से ये पैकेज शुरू होंगे। यह जानकारी पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी।

पर्यटन मंत्री ने रविवार को जारी बयान में बताया कि विस्तृत जानकारी यूपीएसटीडीसी की वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने बताया कि यूपीएसटीडीसी ने अलग-अलग वर्गों को ध्यान में रखते हुए स्टैंडर्ड, बजट, प्रीमियम वाइल्डलाइफ एक्सपीरियंस और स्कूल-कॉलेज ग्रुप सहित कुल पांच पैकेज तैयार किए हैं। बजट पैकेज में प्रति व्यक्ति किराया 4,950 रुपये से शुरू होकर स्टैंडर्ड और प्रीमियम पैकेज में लगभग 6,500 रुपये तक रखा गया है। मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि इन पैकेजों में लखनऊ से दुधवा तक यात्रा, आरामदायक होटल में ठहराव, स्वादिष्ट भोजन, अनुभवी गाइड के साथ जंगल सफारी और अन्य सुविधाएं शामिल हैं। इसके अलावा स्कूल-कॉलेज विद्यार्थियों के लिए विशेष ग्रुप पैकेज भी उपलब्ध है, जिसमें न्यूनतम 20 छात्रों का समूह शामिल होगा। इस पैकेज का उद्देश्य विद्यार्थियों को प्रकृति, वन्यजीव संरक्षण और पर्यावरण के प्रति जागरूक करना है।

संबंधित समाचार