बिलग्राम-कटरा बिल्हौर मार्ग पर भीषण सड़क हादसा: बस-ट्रक की आमने-सामने टक्कर, 10 घायल, 2 की हालत गंभीर
हरदोई। बिलग्राम–कटरा बिल्हौर मार्ग पर चांदपुर गांव के पास सोमवार को एक प्राइवेट बस और ट्रक की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। इस भीषण सड़क हादसे में बस सवार 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को बस से बाहर निकाला और एंबुलेंस की मदद से सभी को आनन-फानन में बिलग्राम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया।
घायलों में अकील (28) पुत्र वकील निवासी एसडीएम कॉलोनी बिलग्राम, विनोद (28) पुत्र महेश निवासी मोहकमपुर थाना सुरसा, सुलेमान (25) पुत्र कय्यूम निवासी एसडीएम कॉलोनी बिलग्राम, विपिन कुमार (32) पुत्र सर्वधान निवासी मसूदपुर थाना सांडी, अंशिका (15) पुत्री जितेंद्र निवासी मोहल्ला मलकंठ बिलग्राम, रामौतार (75) पुत्र गज्जू निवासी सांप खेड़ा बिलग्राम, राजेंद्र प्रसाद (65) पुत्र भिखारी निवासी सांसेड़ा थाना बिलग्राम, श्यामसुंदर (26) पुत्र विश्राम निवासी कोकी पुरवा थाना शहर कोतवाली हरदोई, आजाद (45) पुत्र श्री गणेश प्रसाद निवासी आलू मिल कासुपेट बिलग्राम तथा मुशर्राफिन (30) पुत्र क्षांगु निवासी मोहल्ला मलकंठ शामिल हैं।
बताया गया कि अधिकांश यात्री मजदूरी, पढ़ाई या शिक्षण कार्य के लिए माधोगंज की ओर जा रहे थे। चांदपुर गांव के पास सामने से आ रहे ट्रक से बस की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिससे बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और यातायात को सुचारु कराया।
सीएचसी में चिकित्सकों ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया। जांच के बाद आजाद और राजेंद्र प्रसाद की हालत गंभीर पाए जाने पर उन्हें बेहतर उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। अन्य घायलों का उपचार सीएचसी में जारी है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।
