बिना सूचना उर्वरक दुकानें मिलीं बंद, जिला कृषि अधिकारी ने जारी किया कारण बताओ नोटिस

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: रबी फसलों के लिए उपलब्ध उर्वरकों की जानकारी के लिए अधिकारियों ने रविवार को दुकानों पर जांच की। बीकेटी क्षेत्र में दो प्रतिष्ठान बिना सूचना के बंद मिले, सूचना बोर्ड भी खाली मिला। दोनों दुकानदारों को बताओ नोटिस जारी किया गया है।

जिला कृषि अधिकारी तेग बहादुर सिंह ने एडीओ कृषि विजय प्रकाश निगम के साथ बीकेटी क्षेत्र में उर्वरक प्रतिष्ठानों पर छापा मारा। इस दौरान आजाद कृषि सेवा केंद्र, आरोही खाद भंडार, वारसी खाद भंडार, आईएफएफडीसी अमानीगंज एवं शंकर खाद भंडार पर उर्वरकों का पीओएस स्टॉक और भौतिक स्टाक सही मिला।

चौरसिया खाद भंडार व छिद्दू खाद भंडार बंद मिले। नोटिस बोर्ड पर सूचना चस्पा नहीं की गई। दोनों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि संतोषजनक जवाब न मिलने पर निलंबन की कार्रवाई करेंगे। उर्वरक लेकर जा रहे किसानों को सड़क पर रोककर मूल्य व टैगिंग की जानकारी की गई। बीकेटी विजय प्रकाश निगम उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार