हरमनप्रीत की सेना एक बार फिर मैदान पर: विश्व कप जीत के बाद पहली बार IND vs SL Series में देखने को मिलेगी धमाकेदार भिड़ंत, देखें मैच शेड्यूल

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

:

विशाखापत्तनम। एकदिवसीय विश्वकप चैंपियन बनने के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम रविवार को पहली बार विशाखापत्तनम में शुरु होने वाली पांच टी-20 मैचों की सीरीज में श्रीलंका की मेजबानी करेगी। टूर्नामेंट के पहले दो मैच विशाखापत्तनम में खेले जायेंगे। जिसके बाद सीरीज के आखिरी तीन मैचों तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में होंगे। यह सीरीज 30 दिसंबर तक चलेगी।

पिछले महीने एकदिवसीय प्रारुप में विश्व चैंपियन बनने के बाद भारतीय महिला टीम का यह पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला होगा। श्रीलंका सीरीज के लिए 15 सदीस्यी भारतीय टीम में विश्व कप जीतने वाली टीम के कई सदस्य, जिनमें कप्तान हरमनप्रीत कौर, उप-कप्तान स्मृति मंधाना और प्लेयर ऑफ द सीरीज दीप्ति शर्मा शामिल हैं। कोच अमोल मजूमदार ने 19 वर्षीय विकेटकीपर-बल्लेबाज जी कमलिनी और बाएं हाथ की स्पिनर वैष्णवी शर्मा को भी पहली बार भारतीय टीम में शामिल किया है। कमलिनी यास्तिका भाटिया की जगह लेंगी, जो विश्व कप में चोट लगने के बाद रिहैब से गुजर रही हैं।

इस बीच वैष्णवी को सीनियर महिला टी-20 ट्रॉफी 2025 में उनके प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया है। इस टूर्नामेंट में वह सबसे अधिक विकेट लेने वाली खिलाड़ी रहीं। भारत ने आखिरी बार जुलाई में टी-20 सीरीज खेली थी और इंग्लैंड को 3-2 से हराया था। श्रीलंका की टीम भारत सीरीज में अनुभवी चमारी अटापट्टू की कप्तानी में खेलेगी। यह सीरीज अगले साल जून-जुलाई में होने वाले महिला टी-20 विश्व कप 2026 के लिए दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण तैयारी होगी। 

 

भारतीय महिला टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, ऋचा घोष, जी कमालिनी, क्रांति गौड़, रेणुका सिंह ठाकुर, श्री चरणी और वैष्णवी शर्मा।

IND VS SA  टी20 मैच शेड्यूल

पहला T20- 21 दिसंबर-(विशाखापट्टनम)
दूसरा T20- 23 दिसंबर-(विशाखापट्टनम)
तीसरा T20- 26 दिसंबर-(तिरुवनंतपुरम)
चौथा T20- 28 दिसंबर-(तिरुवनंतपुरम)
पांचवा T20- 30 दिसंबर-(तिरुवनंतपुरम)

संबंधित समाचार