Ashes 2025: स्टीव स्मिथ एडिलेड टेस्ट से बाहर, उस्मान की हुई एंट्री

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

एडिलेड। ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को कान की समस्या के कारण बुधवार को शुरु हुए तीसरे एशेज टेस्ट से बाहर कर दिया गया। उनकी जगह उस्मान ख्वाजा को टीम में जगह दी गई है। आज यहां तीसरे टेस्ट मैच का टॉस शुरु होने से 20 मिनट पहले ऑस्ट्रेलिया ने टीम में एक बदलाव करते हुए उस्मान ख्वाजा को वापस बुलाया गया है। ख्वाजा को नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने के लिए सूचीबद्ध किया गया। 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सूत्रों ने बताया कि स्मिथ को टेस्ट से पहले मतली और चक्कर आने जैसे लक्षण महसूस हुए, जिसके कारण उन्हें सोमवार के मुख्य अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं ले पाए। उन्होंने आज सुबह नेट्स में संक्षिप्त फिटनेस टेस्ट दिया, लेकिन आखिरकार उन्हें बाहर कर दिया गया। ऑस्ट्रेलिया को उम्मीद है कि वह मेलबर्न में चौथे टेस्ट के लिए ठीक हो जाएंगे। 

कप्तान पैट कमिंस ने टॉस के समय कहा, "वह आज सुबह आए और कोशिश की, लेकिन उन्हें नहीं लगा कि वह इस मैच के लिए तैयार हो पाएंगे, इसलिए वह घर चले गए हैं।(हम) काफी भाग्यशाली हैं कि हमारे पास उस्मान जैसा कोई है जो तुरंत जगह ले सकता है।" 

संबंधित समाचार