लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 5 शूटर अरेस्ट, पूर्व सहयोगी की हत्या में थे शामिल
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने बुधवार को आरजू-अनमोल बिश्नोई-हैरी बॉक्सर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी के अनुसार, इन पर इस महीने की शुरुआत में चंडीगढ़ में दूसरे गिरोह के एक गैंगस्टर की हत्या में शामिल होने का आरोप है। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के पूर्व करीबी सहयोगी इंद्रप्रीत सिंह उर्फ पैरी की एक दिसंबर को चंडीगढ़ के सेक्टर 26 में क्लब से बाहर निकलने के कुछ ही देर बाद गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। यह घटना उस समय हुयी जब पैरी अपनी एसयूवी में बैठा था, तभी एक बंदूकधारी ने उस पर करीब से गोली मार दी और अपने साथियों के साथ फरार हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी थी। पुलिस को इस हत्या के पीछे गैंगवार का संदेह था।
पैरी पहले बिश्नोई गिरोह से जुड़ा था लेकिन माना जाता है कि बाद में उसने कनाडा स्थित गैंगस्टर गोल्डी बरार के साथ हाथ मिला लिया था। चंडीगढ़ के सेक्टर 33 निवासी पैरी केंद्र शासित प्रदेश के साथ-साथ पंजाब में हत्या के प्रयास, जबरन वसूली, मारपीट, दंगा और 'शस्त्र अधिनियम' के उल्लंघन सहित कई आपराधिक मामलों का सामना कर रहा था। बिश्नोई के साथ उसका जुड़ाव उनके कॉलेज के दिनों से था, जब दोनों ने 2010 में 'स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन ऑफ पंजाब यूनिवर्सिटी' के माध्यम से छात्र राजनीति में प्रवेश किया था। ये दोनों अतीत में एक साथ जेल में भी रहे थे।
हत्या के तुरंत बाद, लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में जिम्मेदारी लेते हुए कहा था कि यह हत्या दुबई में उनके 'फाइनेंसर' की हत्या का बदला लेने के लिए की गई थी। पुलिस के अनुसार, आरोपी हत्याकांड के बाद फरार चल रहे थे और पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में कई मामलों में वांछित थे। सूत्र ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में राष्ट्रीय स्तर के कबड्डी खिलाड़ी सोनू नोल्टा और बार एवं रेस्टोरेंट मालिक आशु महाजन की हत्या को अंजाम देने वाले लोग भी शामिल हैं।
