Bareilly: कोहरा और सर्दी का सितम जारी... जिले में अगले तीन दिन स्कूल बंद

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। जिले में पिछले तीन दिन से पड़ रही कड़ाके की सर्दी लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया था। इस कड़ाके की सर्दी में स्कूल जाने वाले छोटे बच्चे सबसे ज्यादा परेशान थे। लिहाजा जिलाधिकारी के आदेश पर अब बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अगले तीन दिन के लिए कक्षा आठ तक के स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया है।

बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. विनीता ने बताया कि जिले में कड़ाके की सर्दी और कोहरे का कहर है। जिसके चलते जिलाधिकारी स्कूलों में अवकाश घोषित करने के निर्देश दिए थे। जिलाधिकारी अविनाश सिंह के आदेशों का पालन करते हुए कक्षा 1 से 08 तक के सभी बोर्डों से मान्यता प्राप्त/ अशासकीय सहायता प्राप्त स्कूलों में 20 दिसंबर तक अवकाश घोषित किया गया है।

लिहाजा स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं कि आदेशों का सख्ती से पालन करें। उन्होंने बताया कि इस इस बीच अगर कोई स्कूल खुला पाया जाता है तो प्रबंधन के खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसके अलावा अगर किसी विद्यालय में परीक्षा निर्धारित है तो उन्हें यथावत संपन्न कराया जाएगा।

संबंधित समाचार