चांदी के दाम में उछाल, दस ग्राम का सिक्का 1970 रुपये का...चेक करें आज का रेट

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार: चांदी का भाव आसमान पर है। इसे रेयर अर्थ के रूप में देखा जा रहा है। इलेक्ट्रानिक गैजेट में जमकर प्रयोग होने वाली यह सफेद धातु अपने सर्वोच्च स्तर 1,91,700 रुपये प्रति किग्रा. पर पहुंच गई है। हाल यह है कि बीते माह 1,400 से 1,450 में मिलने वाला चांदी का प्योर सिक्का 1970 रुपये का हो गया है। चांदी का बार और एक किलो सिक्के की चाहत है तो दो लाख रुपये खर्च करने पड़ेंगे। कीमतों में मेकिंग चार्ज और जीएसटी शामिल है।

ऑल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन के विनोद माहेश्वरी ने बताया कि मार्केट में चांदी के प्राइस ऑल टाइम हाई हैं। बीते मंगलवार की शाम चांदी करीब 1.82 लाख रुपये प्रति किलो चल रही थी। आज शाम को चांदी का भाव करीब 9 हजार रुपये की बढ़त के साथ 1,91,700 रुपये प्रति किग्रा. तक पहुंच गया है। इलेक्ट्रानिक उपकरणों में इसका उपयोग किया जा रहा है। इससे चांदी की चमक और बढ़ रही है।

बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (इब्जा) के स्टेट हेड अनुराग रस्तोगी बताते हैं कि दरअसल चांदी को एक प्रकार से रेयर अर्थ के रूप में देखा जा रहा है। इलेक्ट्रानिक गैजेट में इसका भरपूर उपयोग हो रहा है। चांदी की कीमत फिलहाल अभी थमने वाली नहीं हैं। दो लाख रुपये का आंकड़ा चांदी जल्द पार कर लेगी। सिल्वर की बढ़ती चमक वैश्विक बाजार में उथल-पुथल का स्पष्ट संकेत है। यही हाल सोने की कीमतों का भी है। लेकिन अभी सोने की कीमतों में थोड़ा ठहराव है।

ये भी पढ़े : 
Stock Market Closed: लगातार तीसरे दिन शेयर बाजार हुआ लाल, 275 अंक टूटा सेंसेक्स, निफ्टी में 82 अंक की गिरावट 

सोर्स : कार्यालय संवाददाता

संबंधित समाचार