वाराणसी के मठों और मंदिरों को भेजा गया कुर्की का नोटिस, संत समाज ने जताई नाराजगी
वाराणसी। उत्तर प्रदेश में वाराणसी नगर निगम द्वारा शहर के कई मठों और मंदिरों को बकाया करों के भुगतान में देरी के लिए कुर्की नोटिस जारी करने पर संत समाज ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की है। पातालपुरी मठ के महंत बालक देवाचार्य ने इसे अभूतपूर्व करार देते हुए बुधवार को कहा कि काशी में कई मठों और मंदिरों को इस सप्ताह की शुरुआत में आवास कर, जल कर और सीवर कर के बकाया के लिए कुर्की नोटिस जारी किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि संभवतः देश के इतिहास में यह पहली बार था जब मठों और मंदिरों को कुर्की नोटिस जारी किए जा रहे थे। देवाचार्य ने कहा कि केवल पातालपुरी मठ को ही दो लाख रुपये से अधिक के कर बकाया के लिए कुर्की नोटिस प्राप्त हुआ है।
उन्होंने कहा कि मठों और मंदिरों को कर के दायरे में नहीं लाया जाना चाहिए और चेतावनी दी कि यदि इस मुद्दे का जल्द से जल्द समाधान नहीं किया गया तो संत समाज आंदोलन शुरू करेगा। वाराणसी नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी संदीप श्रीवास्तव ने कहा कि मठों को नियमों के अनुसार नोटिस जारी कर दिए गए हैं। श्रीवास्तव ने कहा कि बाद में मठों के लिए आवास कर माफ कर दिया गया और संशोधित बिल जारी किए गए, जिसके तहत जल कर और सीवर कर देय बने रहे।
