बरेली: दो दिन में डाटा अपलोड नहीं करने पर कॉलेज में प्रवेश पर लगेगी रोक

एआईएसएचई में अभी तक कई महाविद्यालयों का डाटा नहीं हुआ है फीड

बरेली: दो दिन में डाटा अपलोड नहीं करने पर कॉलेज में प्रवेश पर लगेगी रोक

बरेली, अमृत विचार। अखिल भारतीय उच्चतर शिक्षा सर्वेक्षण (एआईएसएचई) के पोर्टल पर शिक्षकों का डाटा अपलोड न करने वाले कॉलेजों में प्रवेश के साथ परीक्षा पर भी रोक लगाई जा सकती है। लापरवाही बरतने पर शासन की सख्ती के बाद रुहेलखंड विश्वविद्यालय के कुलसचिव अजय कृष्ण यादव ने संबद्ध महाविद्यालयों को दो दिन में डाटा अपलोड करने के सख्त निर्देश दिए हैं।

कुलसचिव ने महाविद्यालयों के प्राचार्य और प्रबंधकों को निर्देश दिए हैं कि अखिल भारतीय उच्चतर शिक्षा सर्वेक्षण ने 6 फरवरी को आदेश दिया था कि पोर्टल पर 15 फरवरी तक डीसीएफ (डाटा कैप्चर फार्मेट) और टीआईएफ (टीचर इन्फॉरमेशन फार्म) डाटा अपलोड कर दिया जाए।

इसके अलावा विश्वविद्यालय की ओर से भी 18 और 31 जनवरी को पत्र भेजकर डाटा अपलोड करने के निर्देश दिए थे लेकिन अभी तक कई महाविद्यालयों ने पोर्टल पर डाटा अपलोड नहीं किया है। इस पर शासन ने संज्ञान लिया है। ऐसे में दो कार्य दिवस में पोर्टल पर डाटा अपलोड कर उन्हें जानकारी उपलब्ध कराएं। निर्धारित समय में डाटा अपलोड न करने पर महाविद्यालय के प्रवेश, परीक्षा, प्रोन्नति और चयन आदि पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी जाएगी।

ये भी पढ़ें- बरेली: महाशिवरात्रि पर धूमधाम से निकलेगी शिव बरात, मंदिरों में तैयारियां शुरू