भाजपा नेता की पुलिसकर्मियों से झड़प : 10 सिपाहियों पर लगाया मारपीट का आरोप
गोमतीनगर थाना अंतर्गत हुसड़िया चौराहे की घटना, देर रात भाजपा नेता का वीडियो वायरल
अमृत विचार, लखनऊ। गोमतीनगर थाना अंतर्गत हुसड़िया चौराहे पर गुरूवार देर रात तकरीबन सवा एक बजे स्कूटी सवार भाजपा नेता की पुलिसकर्मियों से झड़प हो गई। जिनके विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में उनकी बहसबाजी साफतौर पर देखी जा सकती है। इस दौरान भाजपा नेता ने 10 सिपाहियों पर बदसुलूकी किए जाने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि वर्दी का रौब झाड़ते हुए पुलिसकर्मियों ने उनकी पत्नी से मारपीट की। इसके बाद दोनों को सड़क पर बेइज्जत किया। हालांकि, वायरल हो रहे वीडियो की पुष्टि अमृत विचार नहीं करता है।
गौरतलब है कि मूलरूप से सुल्तानपुर जनपद निवासी भाजपा नेता राजेश दुबे सुशांत गोल्फ सिटी में रहते हैं। उनका कहना है कि गुरुवार रात वह पत्नी को दवा दिलाने के लिए स्कूटी से हुसड़िया चौराहे के पास एक क्लीनिक पर पहुंचे थे। आरोप है कि वह पत्नी के साथ सड़क किनारे स्कूटी लेकर खड़े थे, तभी दमकल विभाग की एक गाड़ी ने उनकी स्कूटी पर जोरदार टक्कर मार दी। विरोध किए जाने पर चालक दंपती से झगड़ने लगा। इसके बाद भाजपा नेता ने पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी।
उनका आरोप है कि मौके पर मौजूद करीब 10 सिपाही भाजपा नेता को गालियां देने लगा। विरोध करने पर सिपाहियों ने उनके गाल पर कई थप्पड जड़ दिए। पत्नी बीच-बचाव करने लगी, तो उससे भी मारपीट की गई। एसीपी गोमतीनगर अंशु जैन ने बताया कि दमकल वाहन से स्कूटी में टक्कर लगने के बाद भाजपा नेता को रोक लिया गया था। पिटाई की बात निराधार है। सरकारी गाड़ी रोकने पर दंपती को थाना चलने के लिए कहा गया था। इस पर दंपती सड़क पर हंगामा करने लगी थी। आरोप के आधार पर मामले की गहनता से जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:- लखनऊ : प्रेमिका से छुटकारा पाने के लिए नाराज प्रेमी ने बरसाए थे थप्पड़
