बरेली: युवती के बरामद न होने पर परिवार वाले बैठे धरने पर, घंटों चला थाने में हंगामा

बरेली: युवती के बरामद न होने पर परिवार वाले बैठे धरने पर, घंटों चला थाने में हंगामा

बरेली,अमृत विचार। तीन दिन पूर्व प्रेमी के साथ गई युवती के मामले में परिजन की ओर से मुकदमा दर्ज न होने पर युवती के परिजन और गांव वाले सीबीगंज थाने के बाहर धरने पर बैठ गए। करीब एक घंटा थाने के बाहर हंगामा चलता रहा। पुलिस ने काफी प्रयास के बाद आक्रोशित लोगो को समझा बुझाकर शांत कराया। 

मामला थाना क्षेत्र के एक गांव का है। बताया जाता है कि गांव के रहने वाला एक युवक-युवती ने तीन पूर्व आर्य समाज मंदिर में प्रेम विवाह कर लिया था। लेकिन युवती के परिजन पर मुकदमे की मांग कर रहे थे, जब पुलिस ने उनकी बात नही मानी तो शनिवार शाम बड़ी संख्या में परिजन व ग्रामीण थाने के बाहर धरने पर बैठ गए।

घंटे भर तक हंगामा चलता रहा। जिसके बाद युवती के पिता की ओर से युवक महेश साहू, रमेश, मुरारी, वीरेंद्र, लालाराम के विरुद्ध बहला फुसलाकर ले जाने का मुकदमा दर्ज किया है। इंस्पेटर सीबीगंज राधे श्याम ने बताया कि पीड़ित परिवार बिना मुकदमा दर्ज कराए लडकी को बरामद करने की मांग कर रहे थे जिस पर उनसे शिकायती पत्र देने को कहा गया था। शनिवार को आकर वह हंगामा करने लगे। मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है, अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।