बरेली: 11970 में सिर्फ 12 शिक्षकों ने ही दर्ज की ऑनलाइन उपस्थिति, महानिदेशक नाराज

Amrit Vichar Network
Published By Vivek Sagar
On

बरेली, अमृत विचार। परिषदीय स्कूलों में ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में शिक्षक संगठनों ने विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। विरोध प्रदर्शन के बीच शुक्रवार को जिले में 11970 में से सिर्फ 12 शिक्षकों ने ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज की। शिक्षक नेताओं का आरोप है कि बीईओ ने स्कूलों में जाकर जबरन शिक्षकों से ऑनलाइन हाजिरी दर्ज करवाई है। हालांकि, छुट्टी के बाद एक भी शिक्षक ने उपस्थिति दर्ज नहीं की।

भदपुरा में 5, नवाबगंज में 4, बहेड़ी, भोजीपुरा, मीरगंज और क्यारा में एक - एक शिक्षक ने ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज की है। वहीं, शेरगढ़, दमखोदा, फतेहगंज पश्चिम ,रामनगर, आलमपुर जाफराबाद, बिथरी चैनपुर, भुता, फरीदपुर और बरेली नगर क्षेत्र में ऑनलाइन उपस्थिति शून्य रही। विभाग ने आठ जुलाई से स्कूलों में ऑनलाइन उपस्थिति की व्यवस्था को लागू किया है।

ऑनलाइन हाजिरी की खराब स्थिति पर महानिदेशक नाराज
जिले में ऑनलाइन उपस्थिति की खराब स्थिति पर महानिदेशक स्कूली शिक्षा ने बीएसए को पत्र भेजकर नाराजगी जताई है। विभागीय सूत्रों के मुताबिक बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें शनिवार से सभी ब्लॉकों में निरीक्षण के निर्देश दिए हैं। शिक्षकों के स्कूल में आने जाने के समय पर नजर रखने को कहा गया है। ब्लॉक स्तर पर बने शिक्षक और खंड शिक्षा अधिकारियों के वाट्सएप ग्रुपों में भी बीएसए ने उन्हें तत्काल जोड़ने के निर्देश दिए हैं।

ऑनलाइन हाजिरी को लेकर शासन की व्यवस्था को हर हाल में लागू कराया जाएगा। इस व्यवस्था को लेकर शिक्षकों को गंभीर होना पड़ेगा। सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को इस संबंध में जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं। -संजय सिंह, बीएसए

संबंधित समाचार