Kannauj: 59 शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक का वेतन-मानदेय काटा, BSA ने नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण भी मांगा, पढ़ें- पूरा मामला

कन्नौज में 59 शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक का वेतन-मानदेय काटा

Kannauj: 59 शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक का वेतन-मानदेय काटा, BSA ने नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण भी मांगा, पढ़ें- पूरा मामला

कन्नौज, अमृत विचार। प्रेरणा एप के माध्यम से अधिकारियों ने 21 फरवरी से 30 मार्च तक परिषदीय स्कूलों का निरीक्षण किया था। इसमें 59 प्रधानाध्यापक, शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक व कर्मचारी गैरहाजिर मिले। बीएसए ने सभी का वेतन व मानदेय काट दिया है। साथ ही नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। 

बीएसए उपासना रानी वर्मा ने जारी किए आदेश में अनुपस्थित मिले शिक्षकों आदि की सूची कहा है कि महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने कार्रवाईके निर्देश दिए हैं। कुल 24 शिक्षामित्र, 21 सहायक अध्यापक, चार प्रधानाध्यापक व आठ अनुदेशक और दो चपरासी विद्यालयों में नहीं मिले।

इसकी रिपोर्ट प्रेरणा पोर्टल पर फीड की गई। यह निरीक्षण बीएसए के अलावा डीडीओ, बीईओ, सीडीपीओ, डायट प्रवक्ता, जिला समन्वयक, डायट प्राचार्य, एडीओ पंचायत व पूर्ति निरीक्षक ने किए थे। गैरहाजिर सभी लोगों से साक्ष्यों समेत स्पष्टीकरण मांगा गया है। न देने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। 

गैरहाजिर मिले इन लोगों पर हुई कार्रवाई

शिक्षामित्र प्रभा सिंह, सुमित कुमार, ममता दुबे, रजनी सिंह, रीना बाथम, मधु वर्मा, अशोक राजपूत, ज्योति, रजनी मिश्रा, आलोक कुमार, अमरेश कटियार, लाडली देवी, त्रिभुवन नाथ यादव, ममता यादव, शीला देवी, गीता देवी, श्रष्टि यादव, अखिलेश कुमार, पूनम मिश्रा, डिंपल यादव, सत्यराम, नीलिमा, गीता दुबे, मीरा देवी, सपना कटियार का मानदेय काटा गया है। अनुदेशक दुर्गेश दीक्षित, शीलेंद्र बाबू, ज्योति शाक्य, मोहित कुमार, रिचा, रोमा, प्रीती, वंदना, राहुल कुमार का भी मानदेय कटा है।

प्रधानाध्यापक कमलेश चंद्र, सुनीता दिवाकर, जितेंद्र सिंह वैश्य,सहायक अध्यापक नितिन कुमार, दीपिका त्रिपाठी, अभिनेश यादव, रेखा गौतम, पूनम कौशल, मोहिनी देवी, रुचि सिंह भदौरिया, प्रणिता, राहुल, राजेश कुमार, रामकांति, बेबी, दिव्यांशु त्रिपाठी, रजनी पाल, मोहित कुमार, श्रद्धा श्रीवास्तव, अब्दुल अहद अंसारी, धर्मेंद्र कुमार, रोहित कुमार, महिला दीक्षित और कर्मचारी सुशील कुमार, घानिया फातमा रिजवी का वेतन काटा गया है।

ये भी पढ़ें- Kannauj News: सपा नेता मनोज दीक्षित पर आचार संहिता उल्लंघन की रिपोर्ट...मंच से सांसद पर निशान साधते हुए कहा था ये