लखनऊ: काजल निषाद मेदांता अस्पताल में भर्ती, आईसीयू में डॉक्टरों की टीम इलाज में जुटी

 लखनऊ: काजल निषाद मेदांता अस्पताल में भर्ती, आईसीयू में डॉक्टरों की टीम इलाज में जुटी

लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश की गोरखपुर लोकसभा सीट से सपा उम्मीदवार काजल निषाद का इलाज राजधानी स्थित मेदांता अस्पताल में चल रहा है। काजल निषाद इस समय मेदांता अस्पताल के ICU में भर्ती है। उनका इलाज डॉक्टर दिलीप दुबे कर रहे।

दरअसल, सपा उम्मीदवार काजल निषाद की तबीयत रविवार रात बिगड़ गई थी। जिसके बाद परिजन और पार्टी कार्यकर्ता उन्हें लेकर गोरखपुर से लखनऊ पहुंचे। लखनऊ में काजल निषाद को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बताया जा रहा है कि रविवार से पहले भी काजल निषाद का जनसंपर्क के दौरान स्वास्थ्य खराब हुआ था, लेकिन रविवार को एक बार फिर उनकी तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद गोरखपुर के ही एक निजी अस्पताल में उनका इलाज किया गया, बाद में उनकी हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने लखनऊ रेफर कर दिया।

मेदांता अस्पताल के वरिष्ठ  अधिकारी आलोक खन्ना ने बताया है कि सोमवार सुबह करीब 4:00 बजे काजल निषाद को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों की टीम आईसीयू में अभी उनका इलाज कर रही है, थोड़ी देर में मेडिकल बुलेटिन जारी किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:-हिंदू शादियों के लिए कन्यादान जरूरी नहीं, केवल सात फेरे हैं जरूरी, जानिए हाईकोर्ट ने ऐसा क्यों कहा...