हरदोई: सरकारी नाले के निर्माण के दौरान मज़दूर की मलबे में दब कर हुई मौत

हरदोई: सरकारी नाले के निर्माण के दौरान मज़दूर की मलबे में दब कर हुई मौत

सण्डीला/हरदोई ,अमृत विचार। सरकारी नाले का निर्माण होने के दौरान वहां खड़ी दीवार एका-एक भर-भरा कर गिर पड़ी, जिससे वहां मज़दूरी कर रहा मज़दूर उसके मलबे में दब गया, उसे मलबे से बाहर निकाला जाता,उससे पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी। बताया गया है कि कस्बे के इमलिया बाग चौराहा बेनीगंज रोड पर सरकारी नाले का निर्माण हो रहा है। 

रविवार को वहां काम चल रहा था। कस्बे के मोहल्ला माकूम कुआं निवासी 52 वर्षीय रफीक वहां मज़दूरी कर रहा था। उसी बीच वहां नाले से सटी हुई दीवार भरभरा कर गिर पड़ी। जिससे युवक मलबे में दब गया। हादसा होते ही वहां चीख-पुकार मचने से आस-पड़ोस के लोग दौड़ पड़े।

आनन-फानन में मलबा हटा कर उसके नीचे दबे पड़े मज़दूर को बाहर निकाला गया, लेकिन उससे पहले उसकी मौत हो चुकी थी। इस तरह हुए हादसे की खबर सुनते ही वहां कोहराम मच गया। इसका पता होते हई वहां पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरु कर दी।

ताजा समाचार

Fatehpur: प्रेमिका पर बुरी नजर रखने के चलते प्रेमी ने साथी संग मिलकर की थी हत्या; चेहरे को ईंट से कूचकर शव नहर में फेंका
मुरादाबाद: 70 हजार की लूट का खुलासा... नशे की लत ने बनाया लुटेरा...1 मई को हुई थी वारदात
LIVE PM Modi Kanpur Road Show: कानपुर में पांच बजे पीएम मोदी का विशेष विमान चकेरी एयरपोर्ट पर आएगा...एसपीजी के साथ कमांडो तैनात
घाघरा नदी पार कर कल गोंडा में प्रवेश होगी अयोध्या की चौरासी कोसी परिक्रमा यात्रा 
'सुपरस्टार सिंगर 3' शो में नेहा कक्कड़ ने की निशांत गुप्ता की तारीफ, बोलीं- हे भगवान, मैं अवाक हूं!
नोएडा में सीमेंट से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर कार पर पलटा, पांच लोग घायल