Unnao News: किसान नेता विनोद हत्याकांड के मुख्य आरोपी काले खां समेत चार पर लगा गैंगस्टर...चार माह बाद एसपी ने की कार्यवाही

14 जनवरी को हुई थी भाकियू किसान नेता की हत्या

Unnao News: किसान नेता विनोद हत्याकांड के मुख्य आरोपी काले खां समेत चार पर लगा गैंगस्टर...चार माह बाद एसपी ने की कार्यवाही

उन्नाव, अमृत विचार। उन्नाव अंतर्गत गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के चंपापुरवा निवासी भाकियू किसान नेता की हिस्ट्रीशीटर ने दिन दहाड़े 14 जनवरी को भगवान श्री राम के मंदिर के स्थापना और जय श्री राम के नारे लगाने पर निर्ममता से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी।

जिसके बाद लोगों ने जमकर विरोध कर जाम लगाया था। घटना के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। डीएम और एसपी के निर्देश पर गंगाघाट पुलिस ने चार माह बाद सभी पर गैंगस्टर की कार्यवाही की है।

बता दें 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा होनी थी। जिसको लेकर 14 जनवरी को विनोद कश्यप ने अपने छोटे भाई दुर्गाशंकर, साले कल्लू को भंडारे और श्रंगार के लिये क्षेत्र में चंदा एकत्र करने के लिये कहा था। मिश्रित आबादी में जय श्री राम के नारे लगाने पर हिस्ट्रीशीटर काले खां ने किसान नेता की हत्या कर दी थी।

हत्या के बाद पुलिस ने शमशेर उर्फ काले खां, छोटू खां, सुहेल और जमशेद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस मुख्य आरोपित समेत सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पुलिस ने आरोपियों पर नकेल कसने के लिये उसकी हिस्ट्री खंगाली और पूर्व में दर्ज आपराधिक मामलों को देखा।

जिस पर डीएम और एसपी के निर्देश पर सभी आरोपी के खिलाफ गैंगस्टर की कार्यवाही की गयी है। जल्द ही गैंगस्टर के तहत होने वाली अन्य कार्यवाही भी की जायेगी। वहीं आरोपियों पर कार्यवाही होने पर पत्नी प्रीती ने पति के हत्यारोपियों पर कठोर से कठोर कार्यवाही होने की बात कही है।

भाकियू किसान नेता की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी शमशेर उर्फ काले खां समेत चार के ऊपर गैंगस्टर की कार्यवाही की गयी है। गैंगस्टर होने के बाद स्थानीय पुलिस गैंगस्टर के तहत होने वाली अन्य कार्यवाही करेगी। जिसके लिये पुलिस को निर्देशित किया गया है।- सिद्धार्थ शंकर मीना, एसपी उन्नाव

ये भी पढ़े- Lok Sabha Election 2024: नामांकन कराने डिम्पल यादव के साथ पहुचेंगी सपा प्रत्याशी अन्नू टण्डन, सपा कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह