लखनऊ: ई- रिक्शे पर सवार महिलाओं ने छात्रा के गले से पार की चेन, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

टप्पेबाज महिलाओं की तलाश में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

लखनऊ: ई- रिक्शे पर सवार महिलाओं ने छात्रा के गले से पार की चेन, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

लखनऊ। कृष्णानगर कोतवाली अंतर्गत ई-रिक्शे में सवार महिलाओं ने एक छात्रा के गले से सोने की चेन पार कर दी। फिहाल, पुलिस महिलाओं की तलाश में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। कृष्णानगर के विमल विहार रामदास खेड़ा निवासी एलएलबी छात्रा राजलक्ष्मी बुधवार दोपहर करीब दो बजे परीक्षा देकर ई-रिक्शा से घर लौट रहीं थी।

लिखित शिकायत में छात्रा ने बताया कि बल्दी खेड़ा मोड़ से चार महिलाएं ई-रिक्शे पर सवार हुईं। तभी एक महिला बार-बार उल्टी करने की हरकत करने लगी। साथ में बैठी अन्य महिलाएं उसे पकड़कर सहला रही थी। इसी दौरान एक महिला ने छात्रा का पैर अपने पैरों से दबा दिया, फिर माफी मांगने लगी।

कृष्णानगर मैट्रो स्टेशन के पास पहुंचने पर छात्रा ई-रिक्शा से उतरकर घर पहुंची, तब उसका ध्यान गले पर पड़ी चेन पर गयी। छात्रा के गले से चेन गायब थी। आरोप है कि ई-रिक्शा पर बैठी महिलाओं ने ही उसकी चेन बहाने से उड़ा दी है। पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही हैं।

यह भी पढ़ें:-अखिलेश यादव का BJP पर प्रहार- भाजपा ने देश के भ्रष्टाचारियों, अपराधियों और माफियाओं को अपने गोदाम में रख लिया