Lok Sabha Election 2024: कानपुर में वोटिंग के दौरान दरोगा और भाजपा उत्तर जिलाध्यक्ष की तीखी नोकझोंक, इस बात पर हुआ विवाद...

Lok Sabha Election 2024: कानपुर में वोटिंग के दौरान दरोगा और भाजपा उत्तर जिलाध्यक्ष की तीखी नोकझोंक, इस बात पर हुआ विवाद...

कानपुर, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण का मतदान जारी है। कानपुर में मतदान के दौरान भाजपा उत्तर जिलाध्यक्ष दीपू पांडेय व ड्यूटी पर तैनात दरोगा के बीच नोकझोंक हो गई। दरोगा पर लोगों से अभद्रता करने का आरोप है।

काकादेव थाना क्षेत्र के डबल पुलिया में स्थित कानपुर पब्लिक इंटर में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण की वोटिंग चल रही थी। इसी दौरान ड्यूटी पर तैनात दरोगा व बीजेपी उत्तर जिलाध्यक्ष दीपू पांडेय के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। दरअसल दीपू पांडेय परिवार के साथ वोट डालने आए थे। उनकी पत्नी मतदान कक्ष से रोते हुए बाहर निकली। पूछने पर उन्होंने दरोगा द्वारा अभद्रता का आरोप लगाया।

जिसके बाद भाजपा नेता गुस्सा हो गए और दरोगा से जाकर मामले के बारे में पूछने लगे। दोनों के बीच नोकझोंक होने लगी। लोगों द्वारा समझाए जाने के बाद दरोगा ने दीपू पांडेय को सॉरी बोला। जिसके बाद मामला शांत हो सका। मतदान करने आए वोटरों की माने तो सुबह से जारी मतदान के बीच दरोगा कई लोगों के साथ अभद्रता कर चुका है। 

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: कानपुर नगर और अकबरपुर में दो दर्जन से ज्यादा EVM मशीनें खराब; देरी से शुरू हो सकी वोटिंग