बरेली: खुले मैनहोल...कागजों में शिकायत प्रकोष्ठ बनाकर सो गए नगर निगम के अफसर

बरेली: खुले मैनहोल...कागजों में शिकायत प्रकोष्ठ बनाकर सो गए नगर निगम के अफसर

बरेली, अमृत विचार। सप्ताह भर पहले नगर निगम के अफसरों ने शिकायत प्रकोष्ठ गठित कर दावा किया था कि शहर में कहीं भी मैनहोल खुले या खतरनाक गड्ढा होने की शिकायत आने पर 24 घंटे के भीतर उसे ठीक कर दिया जाएगा, लेकिन अब शिकायतें ही नहीं सुनी जा रही हैं।

शिकायत प्रकोष्ठ बनाकर अफसरों ने शिकायतें दर्ज कराने के लिए जोनवार मोबाइल नंबर भी जारी किए थे। कहा गया था कि कहीं भी मैनहोल खुले होने या सड़क पर गड्ढे होने की शिकायत मिलने के 24 घंटे के भीतर उसे ठीक कर दिया जाएगा। सोमवार को जंक्शन रोड पर खुले पड़े मैनहोल के आसपास के दुकानदारों ने बताया कि मैनहोल करीब पांच दिनों से खुला पड़ा है। 

नगर निगम में इसकी शिकायत कर चुके हैं लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ है। इसी तरह सेटेलाइट तिराहे के पास खुले मैनहोल के बारे में भी जानकारी देने के बावजूद कुछ नहीं हुआ है। नवादा में सड़क पर गहरा गड्ढा हादसे की आशंका पैदा कर रहा है। लोगों का कहना है कि वे कई बार फोन कर चुके हैं लेकिन नगर निगम में कोई नहीं सुन रहा है।

ये भी पढे़ं- CBSE Result: 10वीं में प्रतिष्ठा तो 12वीं में अक्षरज्ञान ने किया जिला टॉप