बाराबंकी: डीएम-सीडीओ की पहल लाई रंग, तीन माह में बढ़े 25,964 वोटर, अब जिले में हुए कुल इतने मतदाता

बाराबंकी: डीएम-सीडीओ की पहल लाई रंग, तीन माह में बढ़े 25,964 वोटर, अब जिले में हुए कुल इतने मतदाता

बाराबंकी, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव में अब 23 लाख 37 हजार 810 मतदाता 20 मई को अपने-अपने बूथों पर जाकर पसंदीदा प्रत्याशी को वोट देकर सांसद का चुनाव करेंगे। तीन माह पहले भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जारी हुई लोकसभा चुनाव की अंतिम मतदाता सूची के समय जिले में  23 लाख 11 हजार 846 वोटर थे लेकिन जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार के पहल पर चलाए गए विभिन्न जागरुकता कार्यक्रम के बाद अब जिले में वोटरों की संख्या बढ़कर 23,37,810 हो गई है।

इस तीन माह के अंदर देखे तो 25 हजार 964 मतदाताओं की बढ़ोत्तरी हुई हैै। अब इन वोटरों को बूथ तक लाकर वोट डलवाना और पुराने मतदान प्रतिशत का रिकार्ड तोड़ना भी एक प्रयास हाेगा। डीएम के इस पहल में सीडीओ अ.सुदन की भी मेहनत शामिल है। क्योंकि वोटरों की बढ़ी संख्या कहीं न कहीं सास-बहू व बुजुर्ग सम्मेलन, हस्ताक्षर अभियान, क्रिकेट मैच, मैराथन दौड़ व शिक्षण संस्थानों में जागरुकता कार्यक्रम से ही संभव होता दिखा है।

पिछले वर्ष के अंतिम तीन महीनों तक चले मतदाता सूची पुनरीक्षण के बाद अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 23 जनवरी 2024 को कराया गया था। उस समय जिले में 23,11,846 मतदाता थे। इनमें 12,20,903 पुरुष, 10,90,881 महिला तो 62 थर्ड जेंडर वोटर शामिल थे। इसके बाद भी जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने 20 मई को मतदान करने के साथ मतदाता सूची में अपना नाम शामिल कराने के प्रति कई तरह के जागरुकता अभियानों की गाड़ी दौड़ा दी। 

इसमें स्वीप के माध्यम से सास-बहू व ननद सम्मेलन, हस्ताक्षर अभियान, बुजुर्ग सम्मेलन, मैत्री क्रिकेट मैच व मैराथन के साथ शिक्षण संस्थानों में जागरुकता कार्यक्रम चलाए गए। इस तीन माह के अंदर इसका परिणाम यह रहा कि 15 मई तक जिले में 25 हजार 964 मतदाताओं की बढ़ोत्तरी हो गई और मतदाताओं की कुल संख्या बढ़कर 23,37,810 हो गई है। इनमें अब 12,34,700 पुरुष तो 11,03,025 महिला और 85 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं।

इसके बाद अब जिला प्रशासन का दूसरा फोकस मतदान प्रतिशत पर है ताकि अब तक के सभी मतदान प्रतिशत का रिकार्ड तोड़ा जा सके। इस भीषण गर्मी में मतदाताओं को बूथ तक लाना प्रशासन के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। मतदाताओं की संख्या बढ़ाने में सीडीओ अ.सुदन का भी योगदान कम नहीं है। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी सुनील पांडेय ने बताया अंतिम प्रकाशन के बाद करीब 26 हजार के आसपास वोटर बढ़े हैं। जागरुकता कार्यक्रम से ही यह संभव हुआ है।

अंतिम प्रकाशन सूची के समय के मतदाता
वि.स. क्षेत्र--पुरुष--महिला--अन्य--योग--
266-कुर्सी--213719--188798--5--402522
267-रामनगर--184210--161131--5--345346
268-बाराबंकी--210435--186692--30--397083
269-जैदपुर सु.--211181--191551--11--402704
270-दरियाबाद--218539--197099--9--415597
272-हैदरगढ़ सु.--182819--165610--2--348400

कुल मतदाता--12,20,903--10,90,881--62--23,11,846
 
तीन माह मे बढ़े मतदाता

266-कुर्सी--2413--2015 --8-- 4436 
267-रामनगर--1738--1618--4--3360  
268-बाराबंकी--3209--3034--2--6245  
269-जैदपुर सु.--2291--2131--2--4424 
270-दरियाबाद--1987--1684 --1--3672  
272-हैदरगढ़ सु.--2159--1662--6--3827  

बढ़े मतदाताओं की सं.--13,797 --12,144 --23--25,964  

अब तक के बढ़े कुल मतदाताओं की संख्या

266-कुर्सी--216132--190813--13--406958
267-रामनगर--185948--162749--9--348706
268-बाराबंकी--213644--189726--32--403202
269-जैदपुर सु.--213472--193682--13--407167
270-दरियाबाद--220526--198783--10--419319
272-हैदरगढ़ सु.--184978--167272--8--352258
 
कुल मतदाताओं की सं.--12,34,700--11,03,025--85--23,37,810

यह भी पढ़ें:-जो परिवार वाले नहीं है वह क्या जाने परिवार का दर्द, डिंपल यादव ने पीएम मोदी व सीएम योगी पर कसा तंज