लखीमपुर-खीरी: आग का गोला बनी चलती बाइक, चालक ने कूदकर बचाई जान

लखीमपुर-खीरी: आग का गोला बनी चलती बाइक, चालक ने कूदकर बचाई जान

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। पलिया कलां से गौरीफंटा जाने वाले मार्ग पर बनगवां मंडी मोड़ पर चलती बाइक में अचानक आग भड़क उठी। चालक ने जैसे-तैसे कूदकर अपनी जान बचाई। पलक झपकते ही बाइक आग का गोला बन गई और धू-धूकर जलने लगी। लोग आग बुझाने की जगह उसकी वीडियो बनाने में जुटे रहे। 

पलिया निवासी कुणाल गुप्ता किसी व्यापारिक कार्य से गुरुवार को बनगवां जा रहे थे। गौरीफंटा रोड से बनगवां जाने वाले मोड़ से कुछ पहले ही उसने बाइक से धुआं उठते देखा। जिस पर उसने बाइक छोड़ दी और दूर जाकर खड़ा हो गया। लोग कुछ समझ पाते। इससे पहले ही बाइक धू -धूकर जलने लगी। जब तक वह पुलिस व अन्य व्यापारियों को सूचना देता। इससे पहले ही बाइक आग का गोला बन गई। इस दौरान तमाम लोगों की भीड़ जुट गई। लोग आग बुझाने की बजाय वीडियो बनाकर दूर से ही तमाशा देखते रहे। 

आग से तीन बाइकों समेत घरेलू सामान जला 
मैगलगंज कस्बे के एक मकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई, जिससे वहां खड़ी तीन बाइकों समेत अन्य घरेलू सामान जलकर नष्ट हो गया। काफी मुश्किल से आग पर काबू पाया गया। आग लगने की मुख्य वजह नहीं पता चल सकी है। मकान मालिक शिवसागर लाल दीक्षित ने बताया कि उनके मकान में सरकारी अध्यापक किराए से रहते है, जो छुट्टी होने के कारण घर गए हुए हैं। आग की भेंट चढ़ी बाइकों में एक उनकी व दो बाइकें शिक्षकों की थीं। उन्होंने शार्ट सर्किट होने से आग लगने की आशंका जताई है।

ये भी पढे़ं- लखीमपुर-खीरी: बदमाशों ने पिटाई कर दो मजदूरों से की लूटपाट, चार गिरफ्तार

 

ताजा समाचार

गोंडा: 31.20 लाख रुपये कर्ज न चुका पाने से तनाव में था फूल कारोबारी, अर्जुन ने खुद ही रची अपने अपहरण की साजिश
लखनऊ: 15वें CSC दिवस का हुआ भव्य आयोजन, श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले को किया गया सम्मानित
शिक्षा सप्ताहः सरकारी विद्यालयों में बच्चों ने दिखाया शानदार हुनर, मनाया इको कल्ब फॉर मिशन लाइफ, मिट्टी की कला में दिखाई प्रतिभा
कासगंज: डाई की ठगाई...5 जालसाजों के खिलाफ FIR दर्ज, 10 करोड़ से ज्यादा की ठगी
अयोध्या: जलभराव वाली सीएचसी रोड पर कांग्रेसियों ने रोपा धान, प्रशासन पर लगाया ये आरोप
यूनेस्को ने जापान की साडो सोने की खदान को सांस्कृतिक विरासत स्थल का दर्जा दिया