बहराइच: किराने की दुकान में अचानक लगी आग, तीन लाख का नुकसान

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

विशेश्वरगंज/बहराइच, अमृत विचार। जिले के पुराना बाजार में शुक्रवार रात को किराना की दुकान में अचानक आग लग गई, जिसकी चपेट में पड़ोस के दो मकान भी आ गए। इस अग्निकांड में तीन लाख से अधिक का नुकसान हुआ है।। 

विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के पुराना बाजार निवासी सतगुरु जायसवाल पुत्र राम नारायन जायसवाल की किराना की दुकान है। प्रतिदिन की तरह शुक्रवार रात को वह दुकान बंद कर घर चले गए। देर रात को अज्ञात कारणों से दुकान में आग लग गई। सूचना मिलने पर पहुंचे दुकान मालिक ने शोर मचाया। इस दौरान  ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। लेकिन तब तक पड़ोसी शैन बहादुर और चंद्र शेखर की दुकान भी चपेट में आ गई।  

दुकान मालिक सतगुरु ने बताया कि तीन लाख से अधिक का सामान जल गया है। सूचना के काफी देर तक दमकल वाहन नहीं पहुंचा। जिसके चलते काफी नुकसान हुआ है। आग लगने की सूचना पर लेखपाल शिवनाथ पांडेय ने मौके की जांच कर रिपोर्ट तहसील को भेज दी है।

ये भी पढ़ें -लखनऊ में LPG रिफिलिंग के दौरान Van में लगी भीषण आग, फायर फाइटर्स ने पाया काबू-देखें Video

संबंधित समाचार