Bareilly News: ट्रैफिक पुलिस ने बढ़ाई सख्ती फिर भी रोज तोड़ रहे नियम, पिछले महीने की तुलना में इस महीने चालान में दोगुना बढ़ोतरी

Bareilly News: ट्रैफिक पुलिस ने बढ़ाई सख्ती फिर भी रोज तोड़ रहे नियम, पिछले महीने की तुलना में इस महीने चालान में दोगुना बढ़ोतरी

demo image

बरेली, अमृत विचार। चुनाव होने के बाद यातायात पुलिस ने चौराहों पर चौकसी बढ़ा दी है। विभाग नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों पर सख्ती करने तैयारी में पूरी तरह जुट गया है। पिछले महीने की तुलना में इस महीने चालान में दोगुना बढ़ोतरी हुई है। 

यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर प्रतिदिन सीसीटीवी कैमरों से 1400 चालान किए जा रहे हैं। चौराहों पर खड़े पुलिसकर्मी भी रोज 15 से 20 चालान कर रहे हैं। इसके बाद भी वाहन चालक यातायात नियमों को तोड़ने से बाज नहीं आ रहे हैं।

सड़कों पर चालक ट्रिपल राइडिंग के साथ वाहनों को ओवरस्पीड में दौड़ा रहे हैं। चुनाव संपन्न होने के बाद यातायात विभाग ने अब तक लगभग 80 लाख रुपये के चालान किए हैं। इनमें से ज्यादातर बिना हेलमेट, ट्रिपल राइडिंग और ओवरस्पीड के चालान हैं। वहीं मई में सिर्फ 40 लाख रुपये के चालान हुए थे। एसपी ट्रैफिक शिवराज ने बताया कि चुनाव के बाद कई स्थानों पर जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। साथ ही चालान भी किए जा रहे हैं। ट्रैफिक पुलिस नियमों के उल्लंघन पर वाहन चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी कर रही है।

किस पर कितना जुर्माना
बिना लाइसेंस : पांच हजार रुपये
ओवरस्पीड : दो हजार रुपये
बिना सीट बेल्ट : एक हजार रुपये
मोबाइल पर बात करते हुए ड्राइविंग : एक हजार रुपये
बिना हेलमेट : एक हजार रुपये
ट्रिपल राइडिंग : एक हजार रुपये

यातायात नियमों के उल्लंघन पर रोज चालान किए जा रहे हैं। चुनाव के बाद ट्रैफिक पुलिस पूर्ण रूप से सक्रिय है। पिछले माह की तुलना में नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों पर कार्रवाई बढ़ी है। इसके साथ ही जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है।-शिवराज, एसपी ट्रैफिक

ये भी पढे़ं- Bareilly News: पर्यटन स्थलों के तालाबों की सुधरेगी दशा-दिशा, पर्यटकों के लिए बढ़ाई जाएंगी सुविधाएं