कोरोना पीड़ितों को लेकर CM योगी ने किया बड़ा ऐलान, जानें क्या कहा?

कोरोना पीड़ितों को लेकर CM योगी ने किया बड़ा ऐलान, जानें क्या कहा?

लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ की ओर से कोरोना पीड़ितों के लिए एक बड़ा ऐलान किया गया है। जिसमें सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कोरोना मृतकों के परिजनों को 50 हजार की राहत राशि देने के लिए तत्काल इंतजाम किए जाए। इस संबंध में जिलाधिकारियों को पूरी तैयारी करने के निर्देश दिए गए …

लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ की ओर से कोरोना पीड़ितों के लिए एक बड़ा ऐलान किया गया है। जिसमें सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कोरोना मृतकों के परिजनों को 50 हजार की राहत राशि देने के लिए तत्काल इंतजाम किए जाए। इस संबंध में जिलाधिकारियों को पूरी तैयारी करने के निर्देश दिए गए हैं।

बता दें कि सरकारी आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में लगभग कोविड-19 के 22 हजार 898 लोगों ने अपनी जान गवाई है। इसी के तहत योगी सरकार ने हर मृतक के परिवार को 50-50 हजार रुपए की राशि देने का ऐलान किया है।

वितरण संबंधी व्यवस्था की मॉनिटरिंग व पारदर्शिता के लिए सीएम योगी ने निर्देश दिया है। वहीं, जिलास्तर पर डीएम की अध्यक्षता में सीएम ने एक कमेटी बनाने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा राहत राशि के लिए कोविड पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद अगले 30 दिन की अवधि में मृत्यु की समय सीमा माना जा सकता है।

ताजा समाचार

अमेठी लोकसभा सीट से कल 12:00 बजे नामांकन कर सकते हैं राहुल गांधी
संयुक्त राष्ट्र की सदस्यता के लिए फिलिस्तीन के आवेदन पर किया जाएगा पुनर्विचार, भारत ने जताई उम्मीद 
बहराइच में 15 हजार बच्चों की हुई स्क्रीनिंग, 12 बच्चे मिले अनुवांशिक बीमारियों से पीड़ित, मेडिकल कालेज में होगा इलाज
अमेरिका में फिलिस्तीन और इजराइल समर्थकों के बीच हुई झड़प, कार्रवाई नहीं करने पर यूसीएलए की आलोचना
मुरादाबाद : हेलो! मैं पुलिस इंस्पेक्टर बोल रहा हूं, आपका बेटा जेल जा रहा है...साइबर ठगों ने बदला ठगी का ट्रेंड
बृजभूषण शरण सिंह का कैसरगंज से BJP काट सकती है टिकट, जाने किसको मिलेगा मौका