Farrukhabad: रेलवे ट्रैक पर मिला मेडिकल कॉलेज के छात्र का शव; इलाके में फैली सनसनी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

फर्रुखाबाद, अमृत विचार। फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र में मेडिकल कालेज के छात्र का शव रेलवे ट्रेक पर पड़ा मिला। वह इटावा जिले का रहने वाला था। शव मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। 

कोतवाली क्षेत्र के ठाकुरद्वारा मंदिर के पास मेडिकल कालेज के छात्र अभिषेक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया, मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।

मृतक छात्र अभिषेक पुत्र प्रमोद निवासी लक्ष्मण वाटिका, थाना भरथना, जनपद इटावा का रहने वाला था। मेजर एसडी सिंह मेडिकल कॉलेज नाला बघार से बीएससी नर्सिंग कर रहा था। अभिषेक के साथ उसके मामा का लड़का प्रांशु रहता था।

प्रांशु ने बताया दोनो ने साथ में खाना खाया था। रात हो गई थी अभिषेक अपने कमरे की चाबी लेकर चला गया। वह कोतवाली फतेहगढ़ के जनता स्कूल वाली गली के सामने रहता था। सुबह जब राहगीरों ने रेलवे ट्रेक पर शव पड़ा देखा। तो घटना की सूचना पुलिस को दी।

मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पास पुलिस को घड़ी, ब्लूटूथ, मोबाइल आदि सामान मिला है। कोतवाल हरिश्याम सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

संबंधित समाचार