नोरा फतेही की कार का हुआ एक्सीडेंट, नशे में धुत ड्राइवर ने मारी टक्कर, सिर पर लगी चोट

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

मुंबई। बॉलीवुड की फायरब्रांड डांसर और एक्ट्रेस नोरा फतेही 20 दिसंबर 2025 को मुंबई में एक खतरनाक सड़क हादसे का शिकार हो गईं। वह सनबर्न फेस्टिवल 2025 में इंटरनेशनल डीजे डेविड गुएटा के साथ परफॉर्म करने जा रही थीं, तभी अंधेरी वेस्ट के लिंक रोड पर एक नशे में धुत ड्राइवर ने उनकी कार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस झटके से नोरा को सिर में हल्की चोट (माइल्ड कंक्शन) लगी, लेकिन उनकी जज्बे की दाद दें – डॉक्टरों की रेस्ट की सलाह ठुकराकर वह स्टेज पर पहुंचीं और फैंस को झूमने पर मजबूर कर दिया।

हादसे की पूरी डिटेल्स

आपको बता दें कि हादसा दोपहर करीब 4 बजे अंधेरी वेस्ट के लिंक रोड पर हुआ। नशे में ड्राइवर की कार ने नोरा की मर्सिडीज को पीछे से टक्कर मारी, कार को काफी नुकसान पहुंचा। नोरा की टीम ने तुरंत उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां सीटी स्कैन करवाया गया। डॉक्टरों ने कंफर्म किया कि कोई गंभीर इंटरनल इंजरी या ब्लीडिंग नहीं है, सिर्फ हल्का कंक्शन है। मुंबई पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया और ड्रंक ड्राइविंग के तहत केस दर्ज किया।

नोरा ने खुद इंस्टाग्राम पर हादसे का अपडेट शेयर किया। उन्होंने बताया, "यह बहुत डरावना और ट्रॉमेटिक पल था। मैं कार में उछल गई और सिर खिड़की से टकराया। जिंदगी आंखों के सामने घूम गई।" एक्ट्रेस ने फैंस को शराब पीकर गाड़ी न चलाने की सलाह दी और कहा, "2025 में भी ये बात करनी पड़ रही है, हैरानी होती है। थैंक गॉड, मैं जिंदा और ठीक हूं!"

प्रोफेशनल कमिटमेंट से नहीं पीछे हटीं नोरा

आराम की सलाह के बावजूद नोरा ने हार नहीं मानी। वह सनबर्न फेस्टिवल में पहुंचीं और डेविड गुएटा के साथ स्टेज शेयर किया। यहां उन्होंने अपना नया इंटरनेशनल सिंगल (डेविड गुएटा और सियारा के साथ कोलैबोरेशन) भी टीज किया। फैंस उनकी इस जज्बे की तारीफ कर रहे हैं। डेविड गुएटा 8 साल बाद भारत लौटे हैं और उनका 'मोनोलिथ शो' फैंस के लिए यादगार बन गया।

संबंधित समाचार