लखनऊ विश्वविद्यालय की ऐतिहासिक उपलब्धि: तंजानिया के शोधार्थी को भारत-तंजानिया माध्यमिक शिक्षा पर रिसर्च के लिए मिली पहली अंतरराष्ट्रीय PhD

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: लखनऊ विश्वविद्यालय के शिक्षाशास्त्र विभाग के छात्र न्यांडा बेंजामिन ने प्रथम अंतरराष्ट्रीय शोधार्थी के रूप में डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी (पीएचडी) की उपाधि प्राप्त की है। उनका शोध कार्य प्रशासनिक नेतृत्व एवं शैक्षिक डिजिटलीकरण विषय पर पूर्ण हुआ। यह शोध डॉ. किरण लता डंगवाल के निर्देशन में संपन्न हुआ। इस अध्ययन में भारत और तंजानिया के माध्यमिक विद्यालयों में डिजिटल तकनीकों के प्रभावी उपयोग पर प्रशासनिक नेतृत्व की भूमिका का विश्लेषण किया गया।

शोध निष्कर्षों से यह स्पष्ट हुआ कि डिजिटल अवसंरचना और राष्ट्रीय शिक्षा नीतियां आवश्यक तो हैं, परंतु उनका सार्थक व सतत उपयोग सशक्त और सहयोगी विद्यालय नेतृत्व पर निर्भर करता है। शोध का एक प्रमुख परिणाम छह-स्तरीय कार्यान्वयन ढांचे के रूप में प्रस्तुत किया गया है, जिसमें नेतृत्व विकास, शिक्षक प्रशिक्षण, अवसंरचना सुदृढ़ीकरण, तकनीकी सहायता, शैक्षणिक समावेशन तथा सतत निगरानी को शामिल किया गया है, जिससे विद्यालयों में डिजिटल परिवर्तन को सुदृढ़ किया जा सके।

 

संबंधित समाचार