पहली अश्वेत कैरीन जीन-पियरे बनीं व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव, जेन साकी की ली जगह
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कैरीन जीन-पियरे (Karine Jean-Pierre White House Press Secretary) को व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव बनाया है। यह पहली बार है जब एक अश्वेत को यह महत्वपूर्ण पद दिया गया है। साथ ही, वह पहली ऐसी शख़्स हैं जो घोषित तौर पर समलैंगिक हैं। पियरे (44) ने जेन साकी (Jen …
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कैरीन जीन-पियरे (Karine Jean-Pierre White House Press Secretary) को व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव बनाया है। यह पहली बार है जब एक अश्वेत को यह महत्वपूर्ण पद दिया गया है। साथ ही, वह पहली ऐसी शख़्स हैं जो घोषित तौर पर समलैंगिक हैं। पियरे (44) ने जेन साकी (Jen Psaki Former White House Press Secretary) का स्थान लिया है।
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव प्रतिदिन पत्रकारों को प्रशासन से जुड़े क़दम की और घोषणाओं की ब्रीफ़िंग देते हैं। ऐसे में यह एक बेहद ज़िम्मेदारी भरा पद है। साकी ने ट्विटर पर कैरीन को बधाई दी है। साकी ने शुक्रवार को भावनात्मक विदाई भाषण दिया। उन्होंने राष्ट्रपति जो बिडेन, उनके सहयोगियों और व्हाइट हाउस प्रेस सदस्यों को धन्यवाद दिया।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “जब मैं इस पद पर थी तो चुनौतियों का सामना भी किया और आप लोग मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते रहे हैं। इसी बीच कई बार किसी मुद्दे पर चर्चा को लेकर हम असहमत भी हुए। इसे ही लोकतंत्र कहते हैं।” साकी ने राष्ट्रपति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा,“ जवाबदेही और वाद-विवाद के बिना सरकार मजबूत नहीं हो सकती। आपने इस दिशा में अविश्वसनीय रूप से महत्वपूर्ण भूमिक अदा की। मुझे बेहतर बनाने के लिए आपका शुक्रिया। सबसे महत्वपूर्ण बात , इस देश को और मजबूत बनाने के लिए आप जिस प्रकार प्रतिदिन काम कर रहे हैं उसके लिए बहुत -बहुत धन्यवाद।”
न्यायाधीश ने ट्रंप के खिलाफ चुनावी मुकदमा वापस लेने से इनकार किया
न्यूयॉर्क। कोलोराडो के एक न्यायाधीश ने शुक्रवार को अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति चुनाव अभियान, उससे जुड़े दो वकीलों और मुट्ठीभर रूढ़िवादी मीडिया संगठनों के खिलाफ एक चुनाव प्रणाली कार्यकर्ता द्वारा दायर मानहानि के मुकदमे को खारिज करने से इनकार कर दिया। जिला न्यायाधीश मैरी एवरी मूसा ने 136 पन्नों के अपने फैसले में एरिक कूमर द्वारा दायर मुकदमे को खारिज करने के लिए प्रतिवादियों की ओर से दिए गए विभिन्न तर्कों को ठुकरा दिया। कूमर ने आरोप लगाया है कि उन पर न सिर्फ 2020 के राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे डेमोक्रेट प्रत्याशी जो बाइडेन के पक्ष में मोड़ने की कोशिश करने के बेबुनियाद आरोप लगाए गए, बल्कि उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई।
