ताइवान के F-16 फाइटर जेट की हवाई में इमरजेंसी लैंडिंग, पायलट घायल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

वाशिंगटन। ताइवान के एफ-16 लड़ाकू विमान को सोमवार दोपहर हवाई के डेनियल के. इनौए अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर आपात स्थिति में उतारा गया और विमान उड़ा रहे अमेरिकी वायुसेना के पायलट को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। अमेरिका के अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों के अनुसार, ऐसा प्रतीत होता है कि …

वाशिंगटन। ताइवान के एफ-16 लड़ाकू विमान को सोमवार दोपहर हवाई के डेनियल के. इनौए अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर आपात स्थिति में उतारा गया और विमान उड़ा रहे अमेरिकी वायुसेना के पायलट को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।

अमेरिका के अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों के अनुसार, ऐसा प्रतीत होता है कि विमान के ‘लैंडिंग गेयर’ में समस्या थी जिसके बाद विमान को आपात स्थिति में उतारा गया। अधिकारियों ने कहा कि विमान की गति को धीमा करने और रोकने के लिए नेटिंग बैरियर का इस्तेमाल किया गया।

अधिकारियों ने नाम गोपनीय रखने की शर्त पर बताया कि घटना में पायलट गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है। अमेरिका नियमित रूप से ताइवान को एफ-16एस विमान बेचता है। अधिकारियों ने कहा कि पायलट ने अमेरिका में वायु सेना के अड्डे से उड़ान भरी थी और ताइवान जाने के दौरान वह हवाई में रुकने वाला था।

ये भी पढ़ें:- Pakistan: बलूचिस्तान, खैबर-पख्तूनख्वा में पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने चार आतंकवादी को किया ढेर

संबंधित समाचार