3 जुलाई को हैदराबाद में PM मोदी की जनसभा, 10 लाख लोगों को जुटाने का लक्ष्य

3 जुलाई को हैदराबाद में PM मोदी की जनसभा, 10 लाख लोगों को जुटाने का लक्ष्य

नई दिल्ली। तेलंगाना में बीजेपी पीएम मोदी की जनसभा को लेकर तैयारियों में जुट गई है। हैदराबाद में पीएम मोदी की सभा के लिए भारी संख्या में लोगों को निमंत्रण देने का लक्ष्य रखा गया है। बीजेपी की तेलंगाना इकाई ने 3 जुलाई को हैदराबाद में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के अंत में …

नई दिल्ली। तेलंगाना में बीजेपी पीएम मोदी की जनसभा को लेकर तैयारियों में जुट गई है। हैदराबाद में पीएम मोदी की सभा के लिए भारी संख्या में लोगों को निमंत्रण देने का लक्ष्य रखा गया है। बीजेपी की तेलंगाना इकाई ने 3 जुलाई को हैदराबाद में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के अंत में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा के लिए कम से कम 10 लाख लोगों को जुटाने का लक्ष्य रखा है।

इस जनसभा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित बीजेपी के बड़े नेता संबोधित करेंगे। प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष और करीमनगर सांसद बंदी संजय कुमार, राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति के राष्ट्रीय प्रभारी अरविंद मेनन और राष्ट्रीय बीजेपी ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष डॉ के लक्ष्मण ने इस सम्बंध में तैयारियों का जायजा लिया। सांसद बंदी संजय कुमार ने रविवार को यहां प्रदेश कार्यालय में निर्वाचन क्षेत्र प्रभारियों की बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से 10,000 लोगों को लाने का लक्ष्य है।

ये भी पढ़ें- अग्निपथ पर बढ़ता ही जा रहा बवाल, भारत बंद से चरमराई व्यवस्था, दिल्ली-गुरुग्राम की सड़कों पर जाम, ट्रेनें रद्द