अल्मोड़ा: मोबाइल को लेकर हुए विवाद के चलते नाबालिग ने गटका जहर, मौत

अल्मोड़ा: मोबाइल को लेकर हुए विवाद के चलते नाबालिग ने गटका जहर, मौत

अल्मोड़ा, अमृत विचार। जिले में एक नाबालिग ने विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। हालत खराब होने पर परिजन नाबालिग किशोरी को अस्पताल ले गए। लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। किशोरी के इस खौफनाक कदम के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि मोबाइल को लेकर हुए विवाद …

अल्मोड़ा, अमृत विचार। जिले में एक नाबालिग ने विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। हालत खराब होने पर परिजन नाबालिग किशोरी को अस्पताल ले गए। लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। किशोरी के इस खौफनाक कदम के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

बताया जा रहा है कि मोबाइल को लेकर हुए विवाद के बाद किशोरी ने यह आत्मघाती कदम उठाया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

चौखुटिया तहसील के टिम्टा गांव निवासी 14 वर्षीय निर्मला रावत पुत्री जमन सिंह रावत ने बुधवार देर रात विषाक्त पदार्थ खा लिया। परिजनों को इसकी भनक लगी तो हडक़ंप मच गया। आनन फानन में किशोरी को रानीखेत अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है मोबाइल को लेकर मृतका व उसके परिजनों में विवाद हुआ। जिसके बाद युवती ने विषाक्त पदार्थ खा लिया। मृतका कक्षा नवीं की छात्रा थी।

कोतवाल रानीखेत नासिर हुसैन ने बताया कि मामला बीती देर रात का होने के चलते पंचायतनामा की कार्यवाही गुरुवार को पूरी की गई। पंचायतनामे के बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इधर अचानक किशोरी द्वारा यह आत्मघाती कदम उठाए जाने के बाद परिजनों में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

ताजा समाचार

बरेली:अवैध संबंध का विरोध करने पर पति ने पत्नी को जमकर पीटा, महिला ने गुस्से में खाया जहरीला पदार्थ
Kanpur: डॉक्टरों ने दो हिस्सों में बंटी बच्चेदानी को फिर से किया एक; लेप्रोस्कोप विधि से किया गया सफल ऑपरेशन
दिल्ली: आम आदमी पार्टी के मुख्यालय के बाहर भाजपा का प्रदर्शन, उपराज्यपाल से की जांच कराने की मांग
प्रतापगढ़: लूटपाट के बाद बदमाशों की गोलीबारी में चाचा और भतीजा घायल
मुरादाबाद की 2 विधानसभाओं में संभल सीट के लिए वोटिंग, विकास के मुद्दे पर हो रहा मतदान
मुरादाबाद: रोड नहीं तो वोट नहीं...दो गांवों के लोगों ने किया चुनाव का बहिष्कार