शाहजहांपुर: बारिश के साथ गिरी बिजली, महिला की मौत, परिवार में छाया कोहराम

शाहजहांपुर/जलालाबाद/मिर्जापुर, अमृत विचार। शहर में दिनभर बादल छाए रहे, लेकिन बारिश नहीं हुई। वहीं तहसील जलालाबाद क्षेत्र में मूसलाधार बारिश के दौरान गांव सिकंदरपुर में बिजली गिरने से खेत में उर्द काट रही महिला की मौत हो गई। महिला की मौत से गांव में शोक छा गया है। सूचना पर तहसील कर्मचारी भी मौके पर …

शाहजहांपुर/जलालाबाद/मिर्जापुर, अमृत विचार। शहर में दिनभर बादल छाए रहे, लेकिन बारिश नहीं हुई। वहीं तहसील जलालाबाद क्षेत्र में मूसलाधार बारिश के दौरान गांव सिकंदरपुर में बिजली गिरने से खेत में उर्द काट रही महिला की मौत हो गई। महिला की मौत से गांव में शोक छा गया है। सूचना पर तहसील कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए। इस बाबत एसडीएम बरखा सिंह ने तहसीलदार से रिपोर्ट मांगी है। वहीं मिर्जापुर में सीजन की सबसे ज्यादा बरसात होने से खेतों में पानी भर गया।

समूचा जिला इन दिनों सूखे की मार झेल रहा है। बृहस्पतिवार को जिले भर में बादल छाए रहे तो कहीं-कहीं बारिश भी हुई। जलालाबाद से लेकर मिर्जापुर तक अच्छी बारिश हुई तो मिर्जापुर में गुरुवार को पूरी सीजन की सबसे ज्यादा बारिश हुई। हालांकि किसानों को इस बारिश से कोई ज्यादा लाभ नहीं दिख रहा है।

किसान कह रहे है कि जब बारिश की जरूरत थी, तब हुई नहीं, जिस कारण 50 फीसदी से कम रकबे में ही धान की फसल की रोपाई की गई। अब जब धान फूल रहा है तब बारिश हो रही है, इससे धान का फूल झड़ने का खतरा बना हुआ है और पैदावार पर फर्क पड़ेगा। फिलहाल बारिश से गर्मी में राहत के साथ वाटर लेवल मे सुधार होगा।

वहीं, जलालाबाद क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर अफगान निवासी 45 वर्षीय गोरखा देवी पत्नी गुरुशरण अपने खेत पर उर्द काटने का कार्य कर रहीं थीं, तभी पानी बरसने लगा। आस पास के खेतो में मृतका के जेठ मान सिंह, पड़ोसी रामलड़ैते और श्याम बाबू भी मौजूद थे। यह सभी लोग आम के पेड़ के पास पड़े छप्पर में पानी से बचने के लिए पहुंच गए।

जेठ मान सिंह ने बताया कि गोरखा देवी बारिश के दौरान उर्द काट रहीं थीं, तभी गरज के साथ बिजली गिर गई, जिससे वह बुरी तरह से झुलस गईं और खेत में ही मौत हो गई। घटना से गांव में कोहराम मच गया। एसडीएम और तहसीलदार के निर्देश के बाद लेखपाल शशीकांत मौके पर पहुंचे और महिला के बारे में जानकारी की। लेखपाल ने कहा कि मामले की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजेंगे।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: मंदिर की शिफ्टिंग को जैक लगाने का काम जारी, खाली खेत में भरा पानी

ताजा समाचार

एयर इंडिया एक्सप्रेस के अनेक विमान कर्मियों ने बीमार होने की दी सूचना , कई उड़ानें रद्द 
आज हरदोई में लगेगा स्टार प्रचारकों का जमावड़ा, गृहमंत्री अमित शाह, अखिलेश यादव और मायावती करेंगे जनसभा 
Fatehpur: 95 प्रतिशत अंक लाने पर भी छात्रा थी उदास; लगाई फांसी, एक अंक और आ जाता तो शायद बच जाती जान
लखनऊ: स्कार्पियो सवार शोहदों ने छात्रा से की छेड़छाड़, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद
लखनऊ के इस उच्च प्राथमिक विद्यालय में बच्चे बना रहें केले के छिलके से जैविक खाद, पौधों के लिए है बहुत उपयोगी 
बरेली: नोटा दबाने की अपील का नहीं दिखा असर, वोट डालने नहीं गए मौलाना तौकीर रजा