Bareilly News: मंडल में अब तक 1.19 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीद, शाहजहांपुर आगे

Bareilly News: मंडल में अब तक 1.19 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीद, शाहजहांपुर आगे

बरेली, अमृत विचार। मंडल में अब तक 1.19 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हो गई है, जिसमें शाहजहांपुर जिला सबसे आगे है। अब तक 10 प्रतशित खरीद ही हुई है लेकिन पिछले साल के सापेक्ष अप्रैल तक यह 95 प्रतिशत अधिक है।

खाद्य एवं विपणन विभाग की ओर से गेहूं खरीद के लिए मंडल में 622 केंद्र खोले गए हैं, जिनमें 619 पर खरीद शुरू हो गई है। गेहूं खरीद एक मार्च से शुरू हुई थी लेकिन शुरुआत में काफी दिनों तक केंद्रों पर सन्नाटा पसरा रहा था। अब खरीद में तेजी आई है।

शासन ने इस साल मंडल में 1129400 मीट्रिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया है। लक्ष्य के सापेक्ष अब तक मंडल में 119667.60 मीट्रिक टन खरीद हुई है। जबकि पिछले साल इतने दिनों में मंडल में 5423.20 मीट्रिक टन ही खरीद हो पाई थी। 

बरेली के 137 केंद्रों पर 23655.08 मीट्रिक टन लक्ष्य के सापेक्ष 9.86 प्रतिशत, बदायूं के 136 केंद्रों पर 16236.26 मीट्रिक टन लक्ष्य के सापेक्ष 9.74 प्रतिशत, पीलीभीत के 145 क्रय केंद्रों पर 20767.50 मीट्रिक टन लक्ष्य के सापेक्ष 6.74 प्रतिशत और शाहजहांपुर के 201 क्रय केंद्रों पर 59008.77 मीट्रिक टन लक्ष्य के सापेक्ष 14.23 प्रतिशत खरीद अब तक हुई है। 

अधिकारियों के मुताबिक खरीद बढ़ाने के लिए लगातार किसानों से संपर्क कर रहे हैं। अधिक फसल उगाने वाले किसानों के घर जाकर तौल कराई जा रही है। किसानों को भुगतान भी 48 घंटे में किया जा रहा है। 

बरेली जिले में अब तक 3837 किसानों को 49.25 करोड़ रुपये के आसपास भुगतान किया जा चुका है। लगभग 90.73 प्रतिशत किसानों को भुगतान हुआ है। डेलापीर मंडी में बने केंद्र पर तौल करा रहे एक किसान ने बताया कि क्यारा ब्लॉक से करीब 90 कुंतल गेहूं लेकर मंडी आए हैं। उन्होंने बताया कि किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हुई।

ये भी पढ़ें- Bareilly News: डायरिया हुआ बेकाबू, एक दिन में 27 बच्चों में पुष्टि