प्रयागराज में वोटर्स के लिए ऑफर, उंगली पर मतदान की स्याही दिखाओ-डिस्काउंट पाओ
प्रयागराज, अमृत विचार। फूलपुर लोकसभा सीट के तहत आने वाले शहर उत्तर में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए सिविल लाइंस व्यापार मंडल की ओर से अभियान शुरू किया गया है। पहले जगह-जगह मतदान संबंधी स्टीकर लगाए गए।
व्यापारियों ने ऐलान किया है कि मतदान करने वाले लोगों को खरीदारी में विशेष छूट दी जाएगी। संगठन के अध्यक्ष सुशील खरबंदा ने बताया कि जो भी मतदान करेगा, उसे दुकानों पर की जाने वाली खरीदारी में विशेष छूट मिलेगी। महामंत्री शिवशंकर सिंह के अनुसार लोकसभा चुनाव में मतदान करने के बाद अंगुली पर स्याही दिखाने पर सिविल लाइंस क्षेत्र की दुकानों पर खाने-पीने, कपड़े के साथ दूसरी कई खरीदारी में 5-10 फीसदी तक की छूट दी जाएगी।
ये भी पढ़ें -बाराबंकी: प्रधानमंत्री ने सप्तऋषि आश्रम के विकास का किया वादा, सतरिख क्षेत्र में दौड़ी खुशी की लहर
