पीएम मोदी को मिला ओमान का सर्वोच्च सम्मान : सुल्तान अल सईद ने 'Order of Oman' से किया सम्मानित

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

मस्कट। ओमान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने सर्वोच्च सम्मान 'ऑर्डर ऑफ ओमान' से सम्मानित किया है। ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक अल सईद ने गुरुवार को मस्कट में प्रधानमंत्री मोदी को इस सम्मान से नवाजा। पीएम मोदी दो दिन की यात्रा पर ओमान गए हुए हैं।

इससे पहले प्रदानमंत्री मोदी को इथियोपिया ने भी अपने सर्वोच्च सम्मान से नवाजा था।  मोदी और सुल्तान अल सईद की मौजूदगी में भारत और ओमान ने व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते (सीईपीए) पर हस्ताक्षर भी किए।

प्रधानमंत्री ने इस समझौते को भारत-ओमान के साझा भविष्य का ब्लूप्रिंट बताते हुए ज़ोर देकर कहा कि इस समझौते से दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश संबंधों में नई ऊर्जा आयेगी और परस्पर विकास, नवाचार और रोज़गार के अवसर पैदा होंगे। 

यह भी पढ़ें:-भारत-ओमान ने मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए, पीएम मोदी भी रहे मौजूद

भारत और ओमान ने बृहस्पतिवार को मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए। इसके तहत वस्त्र, कृषि उत्पाद तथा चमड़े के सामान सहित भारत के 98 प्रतिशत निर्यात को ओमान में शुल्क मुक्त पहुंच प्रदान की जाएगी। दूसरी ओर भारत खजूर, संगमरमर और पेट्रो रसायन वस्तुओं जैसे ओमान के उत्पादों पर शुल्क कम करेगा।

संबंधित समाचार