Bareilly: न्यू ईयर का जश्न मनाने वाले होटलों और क्लबों को लेनी होगी अनुमति
बरेली, अमृत विचार। न्यू ईयर का जश्न मनाने के लिए शहर के बड़े होटलों और क्लबों ने अभी से कार्यक्रम कराने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। कुछ होटल संचालकों ने थर्टी फर्स्ट जश्न के कार्यक्रम की बुकिंग शुरू कर दी है, लेकिन इस बार होटल और क्लबों को जश्न का कार्यक्रम कराने के लिए प्रशासन से अनुमति लेना जरूरी है।
जो होटल या क्लब संचालक ऐसा नहीं करेंगे, उनके विरुद्ध नियमों का उल्लंघन या हादसा होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने होटल, रेस्टोरेंट और क्लबों के लिए गाइडलाइन जारी करने की तैयारी की है। जिलाधिकारी अविनाश सिंह का कहना है कि थर्टी फर्स्ट और न्यू ईयर जश्न का कार्यक्रम कराने वाले होटल व क्लबों को अनुमति लेनी चाहिए। ऐसा करने पर पुलिस-प्रशासन उनके लिए सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराएगा ताकि किसी भी प्रकार से कोई माहौल खराब न कर सके।
होटल व क्लबों के लिए हर साल की तरह नियमों की गाइडलाइन जारी होगी। डीएम ने बताया कि जो होटल या क्लब नियमों का उल्लंघन करेंगे तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। दरअसल, शहर के 50 से ज्यादा हाेटलों और क्लबों में थर्टी फर्स्ट का जश्न धूमधाम से मनाया जाएगा। देर रात तक धूमधड़ाका होता है। होटल वालों ने कमाई करने के लिए अभी से बुकिंग शुरू कर दी है।
