बागपत में लोको पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा, पटरी पर रखे गए पाइप से टक्कराई मालगाड़ी, मामला दर्ज
बागपत। बागपत जिले के बड़ौत कोतवाली क्षेत्र में दिल्ली से सहारनपुर जा रही एक मालगाड़ी के सामने असामाजिक तत्वों ने बावली और कासिमपुर खेड़ी रेलवे स्टेशन के बीच पटरी पर लोहे का पाइप रखकर ट्रेन को पलटाने की कोशिश की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह घटना बुधवार देर शाम करीब सात बजकर 47 मिनट की है।
अधिकारियों ने बताया कि लोको पायलट सुभाष चंद्रा ने पटरी पर 10 फीट लंबा और तीन इंच मोटा पाइप देखकर तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाए, जिससे ट्रेन रूक गयी। उन्होंने कहा कि अगर ट्रेन पाइप से टकरा जाती, तो इसके पलटने और गंभीर दुर्घटना होने का खतरा था। अधिकारियों के अनुसार ट्रेन के रुकने के बाद लोको पायलट ने कासिमपुर खेड़ी स्टेशन पहुंचकर घटना की जानकारी दी।
इसके बाद पुलिस और रेलवेकर्मी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। अधिकारियों का कहना है कि बड़ौत कोतवाली में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। बड़ौत के कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार चहल के अनुसार इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
रेल पटरी पर पाइप रखने वाले असामाजिक तत्वों का पता लगाने के लिए पुलिस टीम लगातार प्रयासरत हैं और जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। स्टेशन मास्टर शशि भूषण ने बताया कि लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका, जिससे एक बड़ी दुर्घटना को टाला जा सका। अधिकारियों ने कहा कि इस घटना के पीछे के उद्देश्य को जानने की कोशिश की जा रही है।
