लखनऊ वालों के लिए बड़ी खुशखबरी: 15 दिसंबर से मात्र 5 मिनट में समतामूलक से निशातगंज! नया ग्रीन कॉरिडोर रूट रास्ता बनाएगा आसान

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार : ग्रीन कॉरिडोर के तहत समतामूलक चौराहे से निशातगंज तक बन रहा नया रूट तैयार करके 15 दिसंबर को खोल दिया जाएगा। लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निरीक्षण के बाद निर्माण कार्य और तेज हो गया है। इस रूट से पांच मिनट में एक से दूसरी जगह वाहनों से फर्राटा भरते हुए पहुंच जाएंगे।

एलडीए ग्रीन कॉरिडोर के तहत आईआईएम रोड से किसान पथ के बीच लगभग 57 किमी लंबे ग्रीन कॉरिडोर तैयार कर रहा है। फेज-2 में समतामूलक चौराहे से निशातगंज तक 130 करोड़ की लागत से तीन अहम कार्य करवाए जा रहे हैं। इस रूट के शुरू होने से वाहन सवारों को अन्य दूर-दराज रास्तों जाना नहीं पड़ेगा। बल्कि पांच मिनट में एक से दूसरी तरफ पहुंच जाएंगे। नये रूट में 45 करोड़ की लागत से 240 मीटर लंबा और 24 मीटर चौड़ा कुकरैल 6-लेन ब्रिज, कुकरैल से निशातगंज के मध्य 40 करोड़ से 1.10 किलोमीटर लंबा और 18 मीटर चौड़ा बंधा व सड़क निर्माण, 45 करोड़ से 240 मीटर लंबे और 24 मीटर चौड़े निशातगंज 6-लेन ब्रिज का निर्माण के साथ पूरे स्ट्रेच में कुकरैल व निशातगंज पर दो रोटरी का निर्माण भी चल रहा है। इन कार्यों का मंगलवार को उपाध्यक्ष ने निरीक्षण करके हर हाल में 10 दिन में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए थे। अंतिम चरण पर चल रहे कार्य और तेज हो गए हैं।

संबंधित समाचार